By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 16 Mar 2018 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली: एक तरफ मोदी सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत के साइबर अधिकारी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक साइबर सुरक्षा चीफ गुलशन राय ने गुरूवार को कहा कि वे शायद ही कभी नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन की गड़बड़ियों से सावधान रहने की तरफ इशारा किया.
गुलशन राय ने कहा, "इस प्रकार के ट्रांजैक्शन में एक दिक्कत है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि डिजिटल मार्केटप्लेस का रेगुलेटर कौन है?." उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमारे ये सिस्टम नहीं बन पाया है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की शिकायतों का निपटारा कैसे किया जाए. राय ने कहा कि एटीएम और क्रेडिट कार्ड का फ्रॉड बेहद जटिल होता है और इन समस्याओं का हल निकालना भी बेहद मुश्किल है.
राय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की तरफ से आयोजित की गई एक कांफ्रेंस में बोल रहे थे. इस दौरान उपभोक्ता मामले मंत्री राम विलास पासवान भी मौजूद थे. साइबर अधिकारी ने कहा, "मेरा बैंक में एक अलग खाता है जिसमें थोड़ी राशि रखी जाती है. अगर मुझे डेबिट कार्ड में ऐसा करना है, तो मैं उस खाते में 25,000 डाल देता हूं और लेनदेन करता हूं ताकि मुझे राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में न जाना पड़े."
20 ठिकानों पर रेड, 50 से ज्यादा अरेस्ट और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद... ईगल, NCB और दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
31 हजार से ज्यादा महिलाओं के बलात्कार के मामले, UPA सरकार के दौर से कितने ज्यादा, सुरक्षा के क्या कदम उठाए?
सिर्फ सोनम ही नहीं निकली बेवफा; मेरठ से लेकर रांची, मथुरा,अजमेर तक हो चुके हैं ऐसे कांड
मरी मां का आदेश, नवंबर में प्लानिंग, 800 रुपये के 2 चाकू... मेरठ मर्डर में मुस्कान की साजिश पर बड़ा खुलासा
BNS 2023: लड़कियों की तस्करी रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए नया कानून कितना प्रभावी?
'20-30 गुंडों के साथ आक्रमण किया गया, न्यूड वीडियो…', तेज प्रताप यादव पर उनके कार्यकर्ता का आरोप
भारतीय रुपये के मुकाबले किस देश की करेंसी है सबसे कमजोर, किस नंबर पर आता है पाकिस्तानी रुपया?
पलाश के साथ शादी टूटने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना, क्रिकेटर की फोटो हुई वायरल
रणवीर से संजय दत्त तक, जानें- 'धुरंधर' में किस स्टार ने निभाया कौन सा रियल लाइफ किरदार