By: एबीपी न्यूज वेब डेस्क | Updated at : 17 Aug 2016 01:05 PM (IST)
नई दिल्लीः NEET 2016 के टॉपर हेत शाह बन गए हैं और उन्होंनें 2016 में पहली बार आयोजित हुई NEET की परीक्षा में ऑल इंडिया में नंबर वन रैंक हासिल की है. हेत शाह फिलहाल एम्स दिल्ली में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं. अपनी सफलता के मौके पर उन्होंनें बताया है कि कैसे उन्होंनें की परीक्षा में पहला स्थान को हासिल किया है और इसके लिए उन्होंनें क्या-क्या तैयारियां की थीं.
NEET 2016 के टॉपर हेत शाह ने कहा कि परीक्षा में सफल होने के इच्छुक छात्रों को NCERT की किताबों को पढ़ना चाहिए और अपनी तैयारी पर फोकस करना चाहिए. हेत शाह के मुताबिक वो टॉप 10 में आने की उम्मीद तो कर रहे थे पर NEET परीक्षा में टॉप करना उम्मीद से ज्यादा था. हेत ने बताया कि वह अक्सर टॉपर्स स्टुडेंटस का वीडियो देखते थे और उनसे सफलता के गुर सीखते थे, यही उनकी प्रेरणा थी. हेत शाह ने कहा कि वो रिजल्ट से खुश है और यह कुछ खास है.
गुजरात के एक छोटे से शहर नदिआड़ के रहने वाले हेत शाह बचपन से ही एक होनहार छात्र हैं और उन्होंने 12th की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से 94.2 फीसदी अंकों के साथ पास की है. शाह के पिता एक व्यापारी है जो अनाज बेचते है और मां घर के कामकाज देखती है. हजारों बच्चों की तरह 2014 में हेत ने भी कोटा का रुख किया और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा पास करने के लिए कोटा का एलन इन्स्टिट्यूट ज्वाइन किया. 2015 में विज्ञान और तकनीकी विभाग की ओर से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का स्कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें हेत शाह ने देश भर में 6वां स्थान प्राप्त किया. शाह फिजिक्स और बॉयोलोजी ओलम्पियाड का पहला राउंड भी पार कर चुके है.
हेत शाह के मुताबिक सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है और वो विश्वास करते है कि कठिन परिश्रम जरुरी है, परीक्षा की तैयारियों के लिये हमें केंद्रित होना जरुरी है. अन्य स्टूडेंटस से अलग शाह 12 घंटे पढ़ाई की बजाय 6 घंटे ही पढ़ाई करते थे और उनके मुताबिक बेसिक कांसेप्ट मजबूत करना ही सबसे जरुरी है बहुत से छात्र परीक्षा में कठिन सवालों की उम्मीद करते है जबकि ये सही नहीं है. ज्यादा मुश्किल बेसिक कांसेप्ट मजबूत नहीं होने की वजह से ही होती है. हेत परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को NCERT की किताबों को पढ़ने का सुझाव देते है और इसे सफलता की कुंजी मानते है.
भविष्य के बारे में पूछे जाने पर हेत ने कहा कि उन्होने ज्यादा कुछ सोचा नहीं है पर वो न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में जाना चाहेंगे. फिलहाल हेत शाह जल्द ही अपने घर जाना चाहते है और माता-पिता के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (NEET) के दोनों फेज का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड ने रिजल्ट एक दिन पहले ही यानी कल घोषित कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीएसई ने इस बार 2 बार नीट परीक्षा कराई थी. नीट-1 की परीक्षा 1 मई और नीट-2 की परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित हुई थी. देश भर में 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. हालांकि नीट-1 की तुलना में नीट-2 में कम छात्रों ने परीक्षा दी थी. कल ही सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया है. सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर छात्र NEET Exam Results 2016 पर क्लिक करें और अपना डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर डालकर Submit पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं.
NEET से जुड़ी और जरूरी खबरें यहां पढ़ें
इंतजार खत्म, NEET का रिजल्ट यहां देखें
IN DEPTH: डॉक्टर बनाने वाली परीक्षा NEET को लेकर क्यों मचा है हाहाकार ?
नीट-2 के पर्चा लीक होने की खबर झूठ, परीक्षा निष्पक्ष हुई: सीबीएसई
NEET टालने के लिए केंद्र लाया अध्यादेश, केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज होगी डॉक्टर बनाने वाली नई परीक्षा NEET
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ी नजदीकी पर आया लश्कर-ए-तैयबा का पहला रिएक्शन, क्या बोला आतंकी संगठन?
'ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने की PAK की मदद, अब सरकार चीनी कंपनियों को...', ओवैसी ने BJP से पूछे तीखे सवाल
Iran Protest: ईरान में खामेनेई को सत्ता से हटाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप उतारेंगे अमेरिकी सेना? इन 5 संकेतों से समझिए
क्या 2009 जैसे माहौल में फिर से घूम रहा ईरान? खामेनेई के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों ने दिलाई नेदा की याद
हैदराबाद में देवी मंदिर के सामने शख्स ने किया शौच, इलाके में तनाव; बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, आरोपी गिरफ्तार
शतक से चूके विराट कोहली, लेकिन तोड़ डाले 5 बड़े रिकॉर्ड; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बनाया नया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगी खूब 'मस्ती', 'तस्करी' समेत ये फिल्में-सीरीज भी होंगी रिलीज
मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल क्यों नहीं करते NSA अजीत डोभाल? खुद बताई हैरान कर देने वाली वजह
नाम में भिखारी और काम बादशाहों वाला, पठानकोट के राजू भिखारी ने गरीबों को बांटे 500 कंबल, हैरान इंटरनेट