By: ABP News Bureau | Updated at : 17 Jun 2016 09:29 AM (IST)
मुंबई: फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में धोखा, हाई-प्रोफाइल लड़कियों से संबंध बनाने के नाम पर ठगी, जिस्म के जालसाज! सनसनी में आज दास्तान फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर चलने वाले ठगी के धंधे की. ठगविद्या के उन उस्तादों की जो मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों से अपना रैकेट चला रहे हैं. कभी वो लोगों को हाईप्रोफाइल लड़कियों से दोस्ती का झांसा देते हैं. तो कभी हाई-प्रोफाइल लडकियों से जिस्मानी संबंध बनाने का सब्जबाग दिखाते हैं और फिर जो कोई भी उनकी मीठी बातों के जाल में फंसता है. वो हाथ मलता रह जाता है. जिस्म के जालसाजों की ये सनसनीखेज कहानी आपको भी हैरान कर देगी.
डॉक्टर की पत्नी बनाएगी जिस्मानी संबंध. प्रोफसर की वाइफ कराएगी सीक्रेट मसाज. शहर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन की बीवियां करेंगी एक रात का सौदा. तीन से चार घंटों में 40 से 50 हजार रुपए की कमाई. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में आजकल ऐसी ही बातों के जाल में फंसा कर लोगों को ठगा जा रहा है. फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर उन्हें चूना लगाया जा रहा है और ये सब कर रहे हैं जिस्म के वो जालसाज जिनके गोरखधंधे का सारा खेल फोन पर चलता है.
जी हां! जिस्म के ये जालसाज बकायदा कॉल सेंटर खोलकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. वो लोगों को जिगलो बनाने का झांसा देते हैं....जिगलो यानी की जिस्मफरोशी का काम करने वाले पुरुष. हाईप्रोफाइल लडकियों से दोस्ती और उनसे शारीरिक संबंध बनाने का सब्जबाग दिखाकर जिस्म के वो जालसाज लोगों को लूट रहे हैं और ऐसे ही एक शातिर गिरोह के नेटवर्क का एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने पर्दाफाश किया है.
एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर लोगों को ठगने वाले जिस शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है उसका जाल मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में फैला हुआ है. जिगलो क्लब के नाम से शातिर ठगों का ये गिरोह अब तक कई लोगों को चूना लगा है लेकिन अब इनके गोरखधंधे का ये खेल उजागर हो गया है.
जिगलो क्लब....ये नाम शातिर ठगों की उस कंपनी का है जिसके जाल में कई शहरों के लोग फंस चुके हैं..लोगों को लूटने के लिए जिगलो क्लब की एजेंट लड़कियां अपने गुप्त कॉलसेंटर से बकायदा फोन करती हैं. लोगों से मीठी-मीठी बातें करती हैं और फिर हाईप्रोफाइल लड़कियों से दोस्ती और शारीरिक संबंध बनाने का झांसा देकर लोगों को लूट लेती हैं. एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिहं को भी जिगलो क्लब की एक एजेंट लडकी ने अंजान मोबाइल नंबर से फोन किया था. लेकिन वो अपने ही बिछाए जाल में फंस गई और फिर उसके गोरखधंधे का ये पूरा खेल भी उजागर हो गया. सुनिए फोन करने के बाद जिगलो क्लब की उस शातिर एजेंट ने एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह से क्या कहा था.
जिगलो क्लब की एजेंट - हैलो...मैं जिगलो क्लब से बात कर रही हूं. रिपोर्टर - ये जिगलो क्लब क्या होता है ? जिगलो क्लब की एजेंट - ये क्लब हाई प्रोफाइल मैडम, गर्ल्स से मीटिंग करवाता है जिसके लिए मैम आपको 30 से 40 हजार रुपए देती है. क्या आप मीटिंग के लिए इंटरेस्टेड हैं ? रिपोर्टर- क्या सिर्फ मिलने का , मीटिंग करने का 30 से 35 हजार रुपए मिलते हैं ? जिगलो क्लब की एजेंट - सिर्फ मीटिंग नहीं करना होता है , उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाना होता है. रिपोर्टर - उसके लिए क्या करना होगा मुझे ? जिगलो क्लब की एजेंट - सबसे पहले आप मुझे बताईये आप मैरिड हैं या अन मैरिड ? रिपोर्टर - अन मैरिड हूं. जिगलो क्लब की एजेंट - उम्र क्या है आपकी ? रिपोर्टर - 26 साल जिगलो क्लब की एजेंट - और क्या काम करते हैं? रिपोर्टर - एक ऑफिस में काम करता हूं , आईटी कंपनी में. जिगलो क्लब की एजेंट - आप कहां से बात कर रहे हैं ? रिपोर्टर - गोरेगांव , मुंबई से जिगलो क्लब की एजेंट - मैं आपको प्रोसीजर समझा देती हूं , फिर आप मुझे बता दीजिए ? हमारे क्लब में हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं. जैसे आपको पता होगा पहले लड़के , लड़कियों को हायर करते थे पर अब वक़्त बदल गया है. अब लड़कियां भी लड़कों को हायर करती हैं. हमारे यहां 3 घंटे की मीटिंग होती है, जिसमें मैम से आपको फिजिकल रिलेशन बनाना होता है और उनका फुल बॉडी मसाज करना होता है. रिपोर्टर - मसाज तो हमें आता नहीं है तो हमें कौन सिखाएगा ? जिगलो क्लब की एजेंट - मसाज नहीं होता , जो क्रीम होती है वो शरीर पर लगाना होता है. रिपोर्टर - अच्छा जिगलो क्लब की एजेंट - 3 घंटे की मीटिंग होती है जिसमें आपको 30 हजार वो देती है जिसमें 20 % कमीशन हमारी होती है और 80% आपका होता है. हम आपको मीटिंग प्रोवाइड करा रहे हैं . आपको कमाने का तरीका बता रहे हैं. हमारा भी 6 हजार बनता है अगर आप 24 हजार लेकर जा रहे हो. रिपोर्टर - ठीक है आपका कमीशन दिया 6 हजार , अब बताओ क्या करना होगा ?
जिगलो क्लब की एजेंट लडकी बडी चालाकी से एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह को अपने ठगी के जाल में फंसाने की कोशिश कर रही थी. हाईप्रोफाइल लडकियों से दोस्ती और उनसे शारीरिक संबंध बनाने का झांसा देकर वो कमाई का आसान फार्मूला बता रही थी. लेकिन वो ये नहीं जानती थी कि उसकी यही कोशिश उसे बेनकाब कर देगी. कोई शक ना हो इसलिए जिगलो क्लब की शातिर एजेंट ने एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह को हाईप्रोफाइल लडकियों से मीटिंग की शर्तों का भी ब्यौरा दिया....फोन पर हुई बातचीत में आगे उसने क्या कहा अब आप ये भी जान लीजिए. जिगलो क्लब की एजेंट - महीने में ऐसी 12 मीटिंग होती है और 3 महीने में 36 मीटिंग होती है. आपके नजदीक का कोई लोकेशन ही आपको मिलेगा. अगर आपकी गाडी नहीं है तो मैडम की तरफ से आपको पिक एंड ड्राप मिलेगा. 3 घंटे की मीटिंग आप कभी भी ले सकते हैं. मैडम आपको जो मिलेंगी वो आपको मुंबई की नहीं बल्कि देश भर से आई रहेंगी. मैम कोलकाता, नेपाल ,भूटान , दिल्ली की होंगी. जो मैम काम के सिलसिले में आती हैं, काम खत्म होने के बाद जब मैम को फन और मजे-मस्ती की जरुरत होती है तो हमसे जुड़ी होती हैं तो वो हमें फोन करती हैं तो हम उन्हें आप लोगों की मीटिंग कराते हैं रिपोर्टर - Ok जिगलो क्लब की एजेंट - मीटिंग की जगह आपके या मैम के कम्फर्ट जोन के हिसाब से होती है. जैसे कुछ लड़कों के पास दोस्तों का घर होता है या आप भी मैम के घर जा सकते हो. रिपोर्टर - Ok
जिगलो क्लब की एजेंट - मीटिंग के बाद ना मैम आप को जानती हैं और न आप मैम को जानते हो. आप दोनों एक दूसरे को डिस्टर्ब नहीं करेंगे. मैडम की ऐज ग्रुप 25 से 45 साल की उम्र की महिलाएं हमारे मेंबर हैं. रिपोर्टर - अच्छा जिगलो क्लब की ये शातिर एजेंट हाईप्रोफाइल लडकियों से दोस्ती और उनसे शारीरिक संबंध बनाने के बदले पैसे कमाने के जो तरीके बता रही थी उसे सुनकर कोई भी आम आदमी उसकी जाल में फंस सकता है....अपने गुप्त कॉल सेंटर से एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह से बात करने वाली ये लडकी भी यही समझ रही थी...उसे लग रहा था कि वो जिससे बातें कर रही है...वो एक आम आदमी है और उसकी लुभावनी बातों को सुनकर वो पूरी तरह से उसके जाल में फंस गया है....जिगलो क्लब की शातिर एजेंट को जैसे ही इस बात का इत्मीनान हुआ...वो सीधे अपने ठगी के मिशन में जुट गई...
जिगलो क्लब की एजेंट - जैसा कि आपको पता है कि जब भी आप क्लब , बार , या डिस्क या लड़की हायर करते हैं तो एजेंसी को एक अमाउंट देनी होती है. हमारे क्लब से जुड़ने के लिए आपको 3000 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बदले आपको जिगलो क्लब की आईडी मिलती है. जब भी मीटिंग का मन होगा तो इसी नंबर पर आईडी बताने पर हम आपको देश भर में कहीं भी मीटिंग अरेंज कराएंगे. रजिस्ट्रेशन एक बार ही करना होगा. 36 बार करने की जरुरत नहीं है.
रिपोर्टर - पहले हमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा , उसके पैसे लेंगी फिर आईडी देंगी और फिर मीटिंग कराएंगी. रजिस्ट्रेशन के लिए आपका ऑफिस कहां है ? जिगलो क्लब की एजेंट - पहले ऑफिस में विजिट होती है अब बंद हो गई है. बहुत से लोगों ने मिसयूज किया है. अगर आप लड़की हायर करोगे तो आपसे डीलर कभी नहीं मिलेगा , पैसे लड़की को देने होते हैं और वो डीलर को देती है. रिपोर्टर - मैंने रजिस्ट्रेशन करा लिया , और आप लापता हो गईं तो क्या होगा ? जिगलो क्लब की एजेंट - आपकी बात सही है , अगर मुझे आपको ठगना होगा तो मैं बड़ा अमाउंट बोलूंगी. रिपोर्टर - मैंने आपका नाम पूछा नहीं ? जिगलो क्लब की एजेंट - मेरा नाम रिया है. रिपोर्टर - नाम नकली है पर अच्छा है जिगलो क्लब की एजेंट - नाम मेरा असली है , मैं कोई 2 नंबर का काम नहीं करती तो अपना नाम बदलने की जरुरत नहीं है. रिपोर्टर - कहां से फोन कर रही हो ? जिगलो क्लब की एजेंट - मैं पुणे से बात कर रही हूं. रिपोर्टर - यह नंबर पुणे का नहीं है ? जिगलो क्लब की एजेंट - आपकी बात बिलकुल सही है. हमारी ब्रांच दिल्ली और पुणे दोनों जगह है तो यह नंबर हमें दिल्ली से मिलता है. ये काम सारी जगह होते हैं पर हर जगह बड़े बड़े पोस्टर लगे होते हैं. बाहर आप जाते होंगे वहां यह सब लीगल है. अब तक की बातचीत में जिगलो क्लब की शातिर एजेंट को जरा भी शक नहीं हुआ था कि वो किसी आम आदमी से नहीं... बल्कि एबीपी न्यूज के संवाददाता मृत्युंजय सिंह से बातचीत कर रही है... उसे लग रहा था कि शिकार उसके जाल में फंस गया है... और अब बारी थी उसके अगले चाल की...पैसे ऐंठने के लिए जिगलो क्लब की उस शातिर एजेंट ने रिपोर्टर मृत्युंजय सिंह को एक बैंक अकाउंट का नंबर दिया और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर उस अकाउंट में तीन हजार रुपए जमा कराने को कहे... जिगलो क्लब की उस शातिर एजेंट ने जैसे ही एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह को अपना बैंक अकाउंट नंबर दिया... मृत्युंजय ने उसके नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए उससे कई और भी सवाल पूछने शुरु कर दिया...बस इसी बात से लड़की को शक हो गया और फिर उसने फोन काट दिया....इसके बाद क्या हुआ सनसनी में हम आपको बताएंगे आगे.
हाईप्रोफाइल लडकियो से दोस्ती. हाईप्रोफाइल लडकियों से सेक्स. और इसके बदले मोटी कमाई. फ्रेंडशिप क्लब की आड में चल रहा है ठगी का ये महाखेल. एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह को भी इस रैकेट में शामिल एक लडकी ने किया था फोन... वो लडकी खुद को एक जिगलो क्लब. यानी कि जिस्मफरोश पुरुषों के क्लब का एजेंट बता रही थी. क्लब का सदस्य बनने के लिए वो लडकी अपने बैंक अकाउंट में रुपए जमा करने के लिए कर रही थी. मामले की तह तक जाने के लिए एपीबी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने जब कुछ सवाल पूछे तो लडकी को शक हो गया. और फिर उसने फोन काट दिया. जिगलो क्लब की उस शातिर एजेंट ने शक होते ही फोन काट दिया... लेकिन बातचीत के दौरान उसने एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह को जो अकाउंट नंबर दिया था. मृत्युंजय ने जब उसकी तहकीकात की तो सामने आई चौंकाने वाली ये जानकारी. पता चला कि बैंक अकाउंट जिगलो क्लब के नाम से नहीं. बल्कि India Investment Services के नाम से है और कंपनी का पता है.
J 57 , 4th Floor, Near Ramesh Nagar , Metro Station , New Delhi 110015. यही नहीं India Investment Services के नाम से खुला वो बैंक अकाउंट नंबर भी HDFC Bank के करमपुरा ब्रांच का था.
कुछ समझ में आया. जिगलो क्लब की शातिर एजेंट ने एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युजंय सिंह को जब फोन किया था तो उसने बताया था कि वो पुणे से बोल रही है...लेकिन वो जिस अंकाउट में पैसे जमा कराने को कह रही थी वो दिल्ली के एचडीएफसी बैंक का था. यानी कि फोन कहीं से. और बैंक अकाउंट नंबर कहीं और का. पहली नजर में ही बडा गडबडझाला नजर आ रहा था और फिर तहकीकात के बाद सारी कहानी भी सीसे की तरह साफ हो गई.
एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने जब अपनी तहकीकात को आगे बढाया तो पता चला कि ये सब लोगों को ठगने की एक चाल है... एस्कॉर्ट सर्विंस... फ्रेंडशिप क्लब... जिगलो क्लब या फिर अन्य किसी नाम से ठगों का गिरोह अपने गुप्त कॉल सेंटर में काम करने वाली लडकियों से लोगों को फोन करवाते हैं... फोन पर एजेंट लडकियां लोगों को हाईप्रोफाइल लडकियों से दोस्ती और उनसे सेक्स के बदले मोटी कमाई का लालच देती हैं... एक बार जैसे ही लोग उनकी बातों के जाल में फंसते हैं... एजेंट लडकियां उन्हें एक बैंक अकाउंट नंबर देती हैं... और फिर उस अकाउंट में रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन से दस हजार रुपए जमा करवा लिए जाते हैं...
बैंक स्टेटमेंट के जरिए गोरखधंधे को समझाते हुए. HDFC बैंक के एक इसी तरह के क्लब का बैंक डिटेल्स है जिसमे दिखता है की लोग देश के अलग अलग शहरों से इनके अकाउंट में ३ से १० हजार रुपए जमा करते है. एक दिन में अगर २० से 25 लोगो ने पैसे जमा किया तो भी १ लाख रुपए प्रतिदिन जमा होते है और महीने के ३० लाख से अधिक रुपए अकाउंट में आते है. धोखे के जाल में फंसाकर एक बार जैसे ही अकाउंट में मोटी रकम जमा होती है. अकाउंट को बंद कर दिया जाता है...यही नहीं जिस नंबर से फोन कर एजेंट लड़कियां लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं. उस नंबर को भी बंद कर दिया जाता है. कुछ दिन पहले मुंबई के मुलुंड इलाके में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी विनोद खेडेकर को भी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से फोन आया था. विनोद खेड़ेकर ने इस रैकेट को उजागर करने के लिए पैसे भी जमा कराए और फिर इन्हें एक महिला का नंबर भी मिला. महिला ने फोन पर बातें भी की और फिर नंबर हमेशा के लिए बंद हो गया. विनोद खेड़ेकर ने इसकी शिकायत नवघर पुलिस ठाणे में कराई है.
विनोद खेडेकर की ये बातें उन लोगों के लिए एक सबक हैं जो हाईप्रोफइल लडकियों से दोस्ती और सेक्स के बदले मोटी कमाई के चक्कर में जिस्म के जालसाजों के शिकार बन जाते हैं. फ्रेंडशिप क्लब, जिगलो क्लब या एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर यह गोरखधंधा चल रहा है. पूरे देश में पैर पसार रहा है. पीड़ित शर्म और डर से अपने साथ हुई ठगी की शिकायत नहीं करते और इसी बात का फायदा उठाकर ऐसे लोग अपनी ठगी का कारोबार चला रहे हैं.
‘युनूस सरकार के एक गुट ने करवाई हादी की हत्या’, शरीफ उस्मान के भाई के दावों से बांग्लादेश में बवाल!
'दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में MP एक बीमारू राज्य था और अब...', अमित शाह ने की मोहन यादव की तारीफ
‘हिंदू परिवारों पर किसने किया हमला, बताने वालों को मिलेगा इनाम', बांग्लादेश पुलिस का ऐलान
'मेरे पास एक प्लान है', आखिर क्या है तारिक रहमान की योजना, जिससे सुधरेंगे बांग्लादेश के हालात?
PAK आर्मी के हाथ में होगी पूरे देश की लगाम, PIA पर भी किया कब्जा; आसिम मुनीर का मुंह ताकेंगे शहबाज!
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: कांग्रेस-उद्धव गुट को लेकर बड़ी खबर, इस पार्टी के लिए भी बढ़ाए 'हाथ'
Year Ender 2025: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, शुभमन गिल नंबर-1; टॉप-10 में एक पाकिस्तानी
ओटीटी पर हैं फ्यूचर बताने वाली ये 5 फिल्में, इनमें से एक तो 100 साल से भी ज्यादा पुरानी
'ये बुलडोजर एक्शन धार्मिक नहीं', कंबोडिया में भगवान विष्णु की प्रतिमा गिराने पर भारत ने जताई थी चिंता, अब थाईलैंड ने दी सफाई