By: ABP Live | Updated at : 02 Aug 2022 10:01 PM (IST)
ताइवान पहुंची नैंसी पेलोसी (फोटो- @SpeakerPelosi)
Nancy Pelosi Taiwan Visit: चीन की धमकियों के बीच अमेरिका (America) की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ताइवान (Taiwan) पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर ताइवान की राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट पर अंधेरा रहा. वहीं चीन (China) ने उनके ताइवान पहुंचने पर फिर से धमकी दी और कहा कि अमेरिका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. 22 प्लेन नैंसी पेलोसी को एस्कॉर्ट कर रहे थे.
उनके दौरे को लेकर पहले ही चीन ने अमेरिका को चेतावनी दे रखी है कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान गईं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. इन धमकियों के बावजूद स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच गई हैं. ये 25 वर्षों में किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी द्वारा ताइवान की पहली यात्रा है. जापानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उनके दौरे से पहले 8 अमेरिकी लड़ाकू जेट और 5 ईंधन भरने वाले विमानों ने अमेरिकी सैन्य अड्डे से उड़ान भरी थी. ये पेलोसी के विमान के लिए पैरामीटर सुरक्षा प्रदान करने जा रहे थे.
#WATCH | US aircraft carrying House of Representatives Speaker Nancy Pelosi lands in Taipei, Taiwan.
— ANI (@ANI) August 2, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/pOpl9NHaio
इससे पहले दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक किया जाने वाले विमान जो कि एक अमेरिकी वायु सेना का जेट है, ने कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी, क्योंकि इंटरनेट उपयोगकर्ता ताइवान की यात्रा पर यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी को ट्रैक करना चाहते हैं. हालांकि नैंसी पेलोसी के इस विमान में होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.
होटल के पास सुरक्षा कड़ी
मंगलवार को ताइपे शहर के ग्रैंड हयात होटल के सामने सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए गए हैं. अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी इसी होटल में रुकने वाली हैं. अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और उनके साथ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार शाम को ताइवान पहुंचेगा और रात भर रुकेगा. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने पहले किसी भी जानकारी का खुलासा करने या इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था कि क्या पेलोसी ताइवान का दौरा कर रही हैं.
चीन ने दी हुई है चेतावनी
ताइवान को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानने वाले चीन (China) ने नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की यात्रा के लिए अमेरिका (America) को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी हुई है. इन चेतावनियों के बीच एक विमानवाहक पोत सहित चार अमेरिकी युद्धपोतों को ताइवान (Taiwan) के पूर्व में पानी में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-
US-China Conflict: Nancy Pelosi के विमान को मार गिराने वाली चीन की गीदड़भभकी में कितना दम?
तो क्या ईरान में उतरेगी अमेरिकी सेना? ट्रंप का बड़ा ऐलान- 'खामेनेई से आजादी दिलाने के लिए...'
चीन में भारतीय सभ्यता की गूंज, धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
Pakistan Terrorism: 'पाकिस्तानी सेना मुझे देती है न्योता...', लश्कर के आतंकी ने खोली आसिम मुनीर की पोल
US Air strike Syria: सीरिया में ISIS पर अमेरिका का बड़ा हमला, एयर स्ट्राइक कर दर्जनों ठिकानों को किया तबाह
मचाडो के नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को देने के फैसले पर मचा बवाल, नोबेल कमेटी का आया बयान, जानें क्या कहा
IND vs NZ ODI Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कौन, देखिए टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट
गौरव खन्ना ने खास अंदाज में वाइफ आकांक्षा का प्री बर्थडे किया सेलिब्रेट, रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
Weather Update: देशभर में मौसम ने बदला रुख: दक्षिण भारत में बारिश-आंधी का अलर्ट, उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा
20 साल से पुलिस को चकमा दे रहा 'रहमान डकैत' गिरफ्तार, 14 राज्यों में फैला था क्राइम नेटवर्क