एक्सप्लोरर
Advertisement
नारियल, सरसों या फिर आंवला? जानें कौन सा तेल है आपके बालों के लिए बेस्ट
नारियल, सरसों और आंवला तीनों ही तेल बालों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन आपके बालों के प्रकार और जरूरतों के अनुसार कौन सा तेल सबसे अच्छा होगा, यह अलग-अलग हो सकता है.
Best Oil For Hair : बालों के लिए ऑयलिंग बेहद जरूरी होता है. यह एक तरह का प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट है. तेल लगाने से बाल तेजी से ग्रोथ करते हैं, खूबसूरत, सिल्की, सॉफ्ट और हेल्दी बनते हैं. इससे बालों में शाइनिंग आती है और मजबूती मिलती है. बालों में तेल लगाने से सेहत को भी कई सारे फायदे होते हैं.
इससे स्ट्रेस दूर होता है, मूड बेहतर बनता है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा बनता है. अगर बालों में सही तेल लगाया जाए तो तो सही पोषण मिलता है, डैंड्रफ, खुजली और रूखेपन की समस्या दूर होती है. ज्यादातर महिलाएं और पुरुष बालों में नारियल, सरसों या आंवला का तेल लगाते हैं. जानिए तीनों में से आपके बालों के लिए कौन सा तेल बेस्ट है...
बालों के लिए सरसों का तेल
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सरसों का तेल बहुत गाढ़ा होता है, इसकी खुशबू भी हैवी होती है, जो हर किसी को पसंद नहीं आती है. इस तेल का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है और यह बाकी तेल की तरह बालों में जमता नहीं है. ठंड के मौसम में ड्राई स्कैल्प और पपड़ीदार स्कैल्प और डैंड्रफ को दूर रखने में सरसों का तेल ज्यादा फायेदमंद होता है.
नारियल तेल के फायदे
नारियल तेल सरसों तेल की तुलना में हल्का और पतला होता है. इसकी खूशबू भी अच्छी होती है. इससे बाल चिपचिपे नहीं होते हैं. हालांकि, सर्दी के मौसम में नारियल के तेल से दूर रहने की सलाह दी जाती है, यह बालों में जम सकता है. इससे स्कैल्प और बालों के रोम को पोषण सही तरह नहीं मिल पाता है और ना ही स्कैल्प में नमी लॉक हो पाती है, जिससे ड्राई स्कैल्प, खुजली, डैंड्रफ और पपड़ीदार स्कैल्प जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. इसकी वजह से बाल भी झड़ सकते हैं.
आंवले का तेल कितना फायदेमंद
आंवले का तेल विटामिन सी और कई तरह से एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं. इस तेल के एंटीऑक्सीडेंट्स को बाल आसानी से अवशोषित कर लेते हैं,क्योंकि यह काफी पतला होता है. इससे बालों को अंदर से मजबूती मिलती है. इसके अलावा विटामिन सी स्लैल्प की अच्छी तरह सफाई करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
कौन सा तेल बालों के लिए बेस्ट
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर किसी के बालों की प्रकृति अलग-अलग होते हैं, इसलिए किसी भी तेल का उपयोग करने से पहले अपने बालों की जरूरतों को समझना चाहिए.अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. सरसों, नारियल या आंवला तीनों ही तेल बालों के लिए फायदेमंद हैं. तेल का सेलेक्शन मौसम के अनुसार ही करना चाहिए. वैसे बाल बढ़ाने में आंवले के तेल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इससे ड्रैंडफ की समस्या भी जल्दी दूर हो सकती है. ये बालों को अच्छा बनाने में मदद कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement