मुंबई में फुटओवर ब्रिज गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया दुख
Background
MUMBAI Footover Bridge Collapse: मुंबई से बड़े हादसे की खबर आई है. मुंबई के सीएसटी इलाके में फुटओवर ब्रिज गिर गया है. सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) के उत्तरी छोर के पास बना फुटओवर ब्रिज गिरा है. आधिकारिक खबर के मुताबिक इस हादसे में दो महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. ब्रिज हादसे में 36 लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के वक्त ओवरब्रिज पर 100 के करीब लोग मौजूद थे और पुल के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई. घायलों को जीटी हॉस्पिटल और सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में ले जाया गया. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















