इंटरनेशनल पॉप स्टार Karol G ने Uorfi Javed को किया Insta पर फॉलो, साथ में करेंगी काम!
Uorfi Javed Karol G: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और इंटरनेशनल पॉप स्टार करोल जी के साथ काम करने की चर्चा हो रही है. हाल ही में, करोल जी ने उर्फी को इंस्टा पर फॉलो भी किया है.

Uorfi Javed Karol G: उर्फी जावेद आज दुनियाभर में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. अपने फैशन से आए दिन लोगों को हैरान करने वाली उर्फी जावेद को सिर्फ बॉलीवुड नहीं, बल्कि हॉलीवुड से भी अक्सर तारीफ मिलती रहती है. वह अब बड़े-बड़े ब्रांड्स और सेलिब्रिटीज के साथ काम कर रही हैं. खबर है कि वह जल्द ही कोलंबियन सिंगर करोल जी (Karol G) के साथ काम करने वाली हैं.
करोल जी के साथ काम करेंगी उर्फी!
इंटरनेशनल पॉप स्टार करोल जी अगर वाकई उर्फी जावेद के साथ काम करने वाली हैं, तो ये एक्ट्रेस के लिए करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. खबर सिर्फ काम करने की नहीं है, बल्कि करोल जी उर्फी जावेद को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर रही हैं. उर्फी पहली इंडियन हैं, जिसे करोल जी फॉलो कर रही हैं. उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर करोल की एक तस्वीर भी शेयर की और इसके साथ एक हार्ट इमोजी लगाई. अभी तक उनके साथ काम करने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
करीना ने की थी उर्फी जावेद की तारीफ
उर्फी जावेद की कई सेलिब्रिटीज ने तारीफ की है और उन्हें साहसी बताया है. हाल ही में, करीना कपूर खान ने भी उर्फी को साहसी बताया. इस बात से एक्ट्रेस काफी खुश हुई थीं और उन्हें रिएक्ट करते हुए कहा था कि करीना का कॉम्पलीमेंट के लिए बहुत मायने रखता है.
इन सेलेब्स ने भी की तारीफ
सिर्फ करीना ही नहीं, बल्कि करण जौहर, मसाबा गुप्ता और रणवीर सिंह ने भी उर्फी की तारीफ की. हालांकि, कई सेलेब्स उनके फैशन को पसंद भी नहीं करते हैं, जिनमें रणबीर कपूर समेत कई सितारे शामिल हैं. उर्फी को पाकिस्तान समेत दुनियाभर के सेलेब्स से भी कॉम्पलीमेंट मिल चुका है. अब वह अबू जानी-संदीप खोसला जैसे बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के ठुकराने के बाद अनुपमा दे देगी अपनी जान! कांता सिखाएगी माया को सबक
Source: IOCL





















