पति ने की मारपीट, मिले कई बार धोखे, दो बार तलाक ले चुकी एक्ट्रेस ने झेले इतने दुख
Shweta Tiwari Birthday: श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं. अब श्वेता तिवारी सिंगल मदर हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं.
Shweta Tiwari Birthday: टीवी की दुनिया की स्टार एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 4 अक्टूबर को अपना बर्थडे मनाएंगी. एक से बढ़कर एक सीरियल देने वाली श्वेता तिवारी ने अपनी असल पहचान कसौटी जिंदगी से बनाई. शो में प्रेरणा का किरदार निभाकर श्वेता तिवारी घर-घर में चर्चा में आ गई थीं. प्रोफेशनली के साथ-साथ श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं.
पहली शादी और फिर मारपीट
उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के साथी राजा चौधरी से 1998 में पहली शादी की थी. राजा चौधरी से उन्हें एक बेटी पलक है. आज की तारीख में पलक भी एक्टिंग की दुनिया में आ गई हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. पर राजा चौधरी के साथ श्वेता का रिश्ता 2007 में टूट गया. दोनों ने तलाक ले लिया. श्वेता ने राजा पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे.
दूसरी शादी भी टूटी
इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली से की. 2013 के पहले उन्होंने 3 साल तक डेटिंग भी की थी. उनसे रेयांश कोहली एक बेटा भी है, लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई. 2019 में अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए श्वेता तिवारी ने शिकायत की और उसी साल दोनों का तलाक हो गया.
View this post on Instagram
कई बार मिले धोखे
श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में अपने पार्टनर से कई बार धोखे मिले. अब वो इसे डील करना सीख गई हैं. Galatta India को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था, 'जब आपको पहली बार कोई चीट करता है तो ये आपको बहुत बुरा लगता है. आप रोते हैं, बुरा महसूस करते हैं, पूछते हैं भगवान मेरे साथ ऐसा क्यों. आप सब ठीक करने की कोशिश करते हैं. पर धीरे-धीरे मैंने ये सीख लिया कि इसे मैं अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी. अब मुझे अगर कोई हर्ट करता है तो मैं बहुत ही सिंपली उससे डिटैच हो जाती हूं. उनकी फितरत है कि मुझे हर्ट करें और मैंने अपने को ऐसा बना लिया है कि मैं हर्ट नहीं होउं.'
करियर में बड़ा पड़ाव
कसौटी जिंदगी से श्वेता तिवारी के करियर में डिफाइनिंग मोमेंट आया. इस शो के जरिए वे लोगों के घरों में पहुंच गईं. खूब चर्चा हुई. टीआरपी में भी इस शो ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए. प्रेरणा के रोल में श्वेता कि छवि मजबूत कैरेक्टर प्ले करने वाली एक्ट्रेस के तौर पर बनी. इस शो में श्वेता परिवार के साथ साथ अपने रिश्तों को संभाल कर, सबको लेकर आगे चलने वाली एक सशक्त महिला के तौर पर दिखीं.
इस दौरान श्वेता तिवारी कई छोटी-मोटी फिल्मों में भी रोल करती रहीं. उन्होंने कई सारी भोजपुरी फिल्में भी कीं. भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद भी किया था. इसके अलावा चिराग पासवान की फिल्म में कट्टो गिलहरी पर आइटम सॉन्ग भी किया था. इसके बाद उनके करियर में बड़ा अहम पड़ाव बिग बॉस से आया. बिग बॉस में श्वेता ने अपने खेल के जरिए जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- जब नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती में आ गया था घमंड, प्रोड्यूसर ने एक्टर का यूं तोड़ा था 'अहंकार'