'नच बलिए 8' से इस हफ्ते बाहर हो जाएगी आश्का गोराडिया और ब्रेंट ग्लोब की जोड़ी

नई दिल्ली: मशहूर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 8 से 'नागिन 2' की एक्ट्रेस आश्का गोराडिया और उनके फियॉन्सी ब्रेंट ग्लोब इस हफ्ते बाहर हो जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शो से बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रही मोनालिसा और उनके पति विक्रांत शो से बाहर हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनम जौहर और उनकी पार्टनर एबिगेल पांडे की जोड़ी ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा स्कोर किया है. वहीं आश्का गोराडिया और ब्रेंट ग्लोब ने और दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी का स्कोर सबसे कम रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वोटिंग के बेस पर आश्का-ब्रेंट की जोड़ी का सफर इस शो में खत्म होने जा रहा है.
आपको बता दें कि आश्का और ब्रेंट की जोड़ी अब तक अपनी शानदार परफार्मेंस से सबका दिल जीत रही थी. शो के जज भी इस जोड़ी को अच्छे नंबर देते आए हैं.
'नच बलिए' सीजन 8 में आश्का और ब्रेंट की जोड़ी की अंग्रेजी बाबू और देसी मैम की जोड़ी के नाम से जाना जाता था. इन दोनों के यूनिक डांस को फैंस ने शो में खासा पसंद किया है.
1800 843 2205 One miss call from 8pm onwards pleaseeeeee Round the neck into the fish trick and many more such awesome lifts and dancing tonight with my @ibrentgoble #nachbaliye8 @starplus A post shared by Aashka Goradia (@aashkagoradia) on
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























