Tv पर नागिन बन जेनिफर विंगेट करेंगी वापसी? जानें क्या है वायरल हो रही इस तस्वीर का सच्चाई!
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जेनिफर विंगेट पिछले कई सालों से छोटे पर्दे से दूर हैं. इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसे देख कहा जा रहा है कि वो नागिन से वापसी करेंगी.

एकता कपूर की नागिन सीरिज को फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में दर्शकों को नागिन 7 का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के फर्स्ट एपिसोड में नागिन 7 का टीजर रिलीज होगा. बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से ऑनएयर होने जा रहा है.
मालूम हो इस दिन नागपंचमी का त्योहार भी है. इसी बीच नागिन 7 को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि एकता कपूर ने अपने शो के लिए नई नागिन चुन ली है. एक सोशल मीडिया पेज ने दावा किया है कि एकता कपूर की अगली नागिन जेनिफर विंगेट हैं.
फैंस हुए एक्साइटेड
सोशल मीडिया पर नागिन लुक में उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइडेट हो गए हैं. हालांकि, आपको भी अगर सच में ऐसा लग रहा है कि जेनिफर विंगेट नागिन की भूमिका में नजर आने वाली हैं तो ये बिल्कुल गलत है.
View this post on Instagram
नागिन लुक में जेनिफर की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो फैन मेड है, जिसे AI के जरिए बनाया गया है. एकता ने नागिन के रोल के लिए जेनिफर विंगेट को अप्रोच नहीं किय़ा है. इतना ही नहीं बल्कि एकता ने अभी तक इस बात का भी हिंट नहीं दिया है कि नागिन 7 में किस एक्ट्रेस को वो लीड रोल में लेने वाली हैं.
View this post on Instagram
नागिन के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. सबसे ज्यादा दर्शकों ने नागिन के रोल में मौनी रॉय को पसंद किया था. उसके बाद निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश ने भी नागिन बन लोगों का दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें:-दिव्या अग्रवाल पति अपूर्व पडगांवकर संग ले रही हैं तलाक? पोस्ट शेयर कर खुद खोल दी रिश्ते की पोल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























