शादी के तीन साल बाद 'कुंडली भाग्य फेम' सना सैयद के घर गूंजी किलकारी, बेटी की मां बनीं एक्ट्रेस
Sana Sayyad: 'कुंडली भाग्य फेम' सना सैयद के घर फिलहाल खुशियों का माहौल है. दरअसल एक्ट्रेस मां बन गई हैं. सना ने प्यारी सी नन्ही परी का वेलकम किया है.
Sana Sayyad Welcome Baby Girl: टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में पलकी का किरदार निभाकर फेमस हुईं सना सैयद के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल एक्ट्रेस मां बन गई हैं. सना ने बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये अनाउंसमेंट की है. वहीं अब तमाम सेलेब्स और फैंस सना सैयद को बेटी की मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.
सना सैयद बनीं बेटी की मां
10 अक्टूबर, 2024 को सना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी आईजी स्टोरी पोस्ट की थी. इस पोस्ट में न्यू मॉम ने अनाउंस किया कि उन्होंने और उनके पति इमाद ने बेबी गर्ल का वेलकम किया है. सना ने अपनी नन्ही परी के आने की खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, "आपका वेलकम है बेबी 9.10.2024 सना और इमाद."
जब सना सैयद ने मदरहुड को लेकर की थी बात
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, सना सैयद ने अपनी प्रग्नेंसी के बारे में बात की थी और बताया कि यह कितनी भावनाओं से भरी हुई हैं. उन्होंने कहा था कि उनका बेबी अक्टूबर में आने वाला है. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि कैसे उनके पति इमाद को यह अहसास था कि यह एक लड़की होगी. खैर, इमाद सही निकले क्योंकि सना ने एक बेटी को ही जन्म दिया है.
सना की प्रेग्नेंसी का पता चलने पर कैसा था पति इमाद का रिएक्शन
सना ने बताया, "शुरुआत में, मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैं बस अपनी प्रेग्नेंसी किट लेकर बैठी थी. उसे घर आकर मेरा हाथ पकड़कर बैठने की आदत है. जब इस बार उसने हाथ पकड़ा, तो मेरे हाथ में टेस्ट था. उसे लगा मेरे हाथ में कुछ था और जब उन्होंने देखा कि ये पॉजिटिव है, तो हम दोनों रोये, फिर हम हंसे, मेरी मां और सास, दोनों भी बहुत इमोशनल हो गई थीं. सना सैयद ने पति इमाद के साथ अपने प्रेग्नेंसी फोटो शूट की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिन पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.
View this post on Instagram
कॉलेज में हुई थी सना सैयद और इमाद शम्सी की मुलाकात
सना सैयद और इमाद शम्सी की शादी को तीन साल हो चुके हैं. दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. कई साल डेटिंग करने के बाद इस जोड़ी ने साल 2021 में निकाह किया था. वहीं साल 2024 में सना और इमाद अब बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:-Devara Box Office Collection Day 14: 'वेट्टैयन' ने आते ही ‘देवरा' को दी मात, फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग