कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- भविष्य में कर सकते हैं एक साथ काम
सुनील ग्रोवर ने एक बयान में कहा था कि वह जनवरी तक अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में छोटे पर्दे पर वापसी का एलान किया है. सोनी पर 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी के एलान के बाद कपिल शर्मा ने फैंस को एक ऐसी खबर दी है जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. कपिल शर्मा ने कहा है कि भविष्य में एक बार फिर सुनील ग्रोवर उनके साथ काम करते हुए नज़र आ सकते हैं.
दरअसल, सुनील ग्रोवर को लेकर चुप्पी तोड़ती हुए कपिल शर्मा ने कहा, ''सुनील मेरा दोस्त है. इन दिनों वो अपनी फिल्मों में बिजी है. इसी वजह वह 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं होगा. लेकिन भविष्य में हम जल्दी ही एक साथ एक ही शो में काम कर सकते हैं.''
बता दें कि कपिल शर्मा के वापसी के एलान के बाद से ही सुनील ग्रोवर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि सुनील ग्रोवर ने पहले ही एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि वह जनवरी तक अपनी फिल्मों के प्रोजेक्ट में बिजी हैं और तब तक छोटे पर्दे पर वापसी नहीं कर पाएंगे.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े को 19 महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. मार्च 2017 में हुए झगड़े के बाद ही 'द कपिल शर्मा शो' को बंद कर दिया गया था. पिछले दिनों कपिल शर्मा ने कहा कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और वह एक बार फिर सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' लाने की तैयारी कर रहे हैं.
View this post on Instagram#punjab #amritsar #jalandhar #kulche😜 #mathicholle #Lassi = 5 kg weight gain 🙈
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























