जैस्मिन भसीन ने क्या करवा ली है लिप सर्जरी? ट्रोल करने वालों को एक्ट्रेस ने दिया जवाब
Jasmine Bhasin Reply To Trolls: टीवी एक्ट्रेस उन्हें ट्रोल करने वालों को अच्छे से जवाब देती हैं. जैस्मिन को एक यूजर लिप सर्जरी के लिए ट्रोल कर रहा था. जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया है.

Jasmine Bhasin Reply To Trolls: जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जैस्मिन हमेशा मस्ती के मूड में रहती हैं. इन दिनों जैस्मिन करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आ रही हैं. ट्रेटर्स में जैस्मिन को बहुत पसंद किया जा रहा है. इन दिनों वो अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जैस्मिन का बर्थडे आने वाला है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बर्थडे के एक्साइटमेंट में एक वीडियो भी शेयर किया है. जिस पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई मगर उन्होंने करारा जवाब दे दिया.
जैस्मिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपडेट देती रहती हैं. वो बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ लिवइन में रह रही हैं और दोनों व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी लाइफ के बारे में बताते रहते हैं.
ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
जैस्मिन के इंस्टाग्राम पर उनके बर्थडे को लेकर एक्साइटमेंट साफ दिख रही है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें में हंसते खेलते हुए मस्ती कर रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मूड. क्योंकि मेरे बर्थडे में 10 दिन बचे हैं.' जैस्मिन के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- 'जैस्मिन ने अपर लिप्स में इंजेक्शन लगाया है.' जैस्मिन भी जवाब देने से पीछे नहीं हटीं. उन्होंने लिखा- 'इंजेक्शन नहीं है, फिल्टर है.'
View this post on Instagram
जैस्मिन के जवाब देने पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'वाह जैस्मिन सही जवाब दिया.' दूसरे ने लिखा- 'मजा ही आ गया.'
जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में सर्जरी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'आपकी बॉडी है, आप इसके साथ जो करना चाहें वो करने के लिए फ्री हैं.' जैस्मिन बॉयफ्रेंड अली के साथ बर्थडे कश्मीर रवाना हो गई हैं. उन्होंने फ्लाइट से एक फोटो भी अली के साथ शेयर की है.
ये भी पढ़ें: तलाकशुदा हिंदू एक्ट्रेस से की शादी, पत्नी का धर्म बदलवाने को लेकर होते हैं ट्रोल
Source: IOCL





















