Bigg Boss 18: माता-पिता की मौत के बाद काफी डिप्रेशन में चली गई थीं शिल्पा शिरोडकर, एक्ट्रेस का बिग बॉस 18 में छलका दर्द
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में खुलासा किया है कि 2008 में उनके पेरेंट्स का निधन हो गया था. एक्ट्रेस ने कहा कि माता-पिता की मौत के बाद वे गहरे डिप्रेशन में चली गई थीं.
Bigg Boss 18: छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ के खुलासे कर रहे हैं. वहीं शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 2008 में उन्होंने अपने पैरेंट्स को खो दिया था जिसके बाद वे काफी डिप्रेशन में चली गई थीं.
माता-पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं शिल्पा
बता दें कि 8 अक्टूबर के एपिसोड में साथी कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते के साथ एक इमोशनल बातचीत के दौरान, शिल्पा अपने संघर्षों को याद करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति अपरेश रंजीत उस कठिन समय में उनके पिलर ऑफ स्ट्रेंथ बने. शिल्पा ने कहा, “जब 2008 में मेरे माता-पिता का निधन हो गया, तो मैं काफी डिप्रेशन में चली गई थी. अपरेश अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और हम भारत चले आए.'' इस दौरान शिल्पा काफी भावुक हो गईं उन्होंने कहा कि अगर अपरेश ने वह बलिदान नहीं दिया होता, तो बैंकिंग इंड़स्ट्री में उनका करियर और ज्यादा ऊंचाइयों तक पहुंच सकता था.
शिल्पा को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का नहीं कोई अफसोस
इस दौरान गुणरत्न ने शिल्पा की एक्टिंग जर्नी की तारीफ की और उनकी क्षमता की तुलना माधुरी दीक्षित जैसी आइकन से की. उन्होंने कहा, “आप उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक थीं जो माधुरी के समान स्तर तक पहुंच सकती थीं. लेकिन अचानक आपने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया.” इस पर शिल्पा ने कहा, ''पर नसीब-नसीब की बात है, और मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है.''
गुणरत्न ने यह भी कहा कि भले ही उन्हें अपने फैसले पर पछतावा न हो, लेकिन उनके फैंस स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस को मिस करते हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा ने कई फिल्मों और टीवी शोज में किया है काम
बता दें, शिल्पा ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है, जिनमें सिलसिला प्यार का और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल शामिल हैं. बिग बॉस 18 से एक बार फिर उन्होंने टीवी पर कमबैक किया है इस बीच, उनकी बहन नम्रता शिरोडकर और जीजा महेश बाबू ने शो में शामिल होने के एक्ट्रेस के फैसले पर खुशी और गर्व जाहिर किया है.