इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट का 'फैट-टू-फिट' बदलाव आपके होश उड़ा देगा

नई दिल्ली: मॉडल और एक्ट्रेस सोनाली राउत अब तक मॉडलिंग, किंगफिशर कैलेंडर्स और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मगर सोनाली तब मशहूर हुईं जब वो टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा थीं. इस दौरान सोलानी अपनी उस तस्वीर की वजह से चर्चाओं में आईं जिसे अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में सोनाली ने अपने 'फैट-टू-फिट' के बदलाव की बात की है. सोनाली की ये तस्वीर जाहिर करती है कि वो पहले कैसी थीं और अब कैसी बदल गई हैं.
#AboutLastWeek When you are confident, you are beautiful. #BeautyComesFromWithin #LoveYourself A photo posted by Sonali Raut (@isonaliraut) on
Throwback from the @Maxim.India Photoshoot with the super-hot @ranveersingh! #aslisonali #throwback A photo posted by Sonali Raut (@isonaliraut) on
सोनाली को आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में देखा गया था. सोनाली सॉन्ग 'लिप्सटिक लगा के' में भी नजर आ चुकी हैं. सोनाली टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. देखें सोनाली की खूबसूरत तस्वीरें
Sunglasses fever # hot summer # Sonali Raut # pretty yellow sunglasses #feeling hot#summercolors #Red#yellow# A photo posted by Sonali Raut (@isonaliraut) on
Source: IOCL






















