मलयालम फिल्म एक्टर बाला गिरफ्तार, Ex वाइफ ने की थी शिकायत, जानें-पूरा मामला
Malayalam Film Actor Bala Arrested: मलायलम फिल्म एक्टर बाला से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल अभिनेता को एक्स वाइफ की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Malayalam film Actor Bala arrested: मलयालम एक्टर बाला को उनकी एक्स वाइफ की शिकायत के बाद कदवंतरा पुलिस ने सोमवार, 14 अक्टूबर को हिरासत में ले लिया. उनके मैनेजर राजेश और एक अन्य अनंतकृष्णन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की शिकायत पर आधारित है.
बाला को गैर जमानती धारा के तहत किया गया गिरफ्तार
एक्टर के खिलाफ नारीत्व का अपमान करने और जेजे एक्ट की धाराएं लगाई गईं हैं. बाला को गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी आज सुबह की गई. बता दे कि बाला की बेटी अवंतिका ने एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया था कि एक्टर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.
बाला ने फेसबुक लाइव पर बेटी के आरोपों पर जताया था दुख
बाला ने एक फेसबुक लाइव वीडियो के साथ जवाबी कार्रवाई की थी. वे अपने ऊपर लगे आरोपों पर गहरा दुख जाहिर करते हुए इमोशनली टूटे हुएए नजर आए और अपनी बेटी को कम से कम उसे अपने पिता के रूप में स्वीकार करने के लिए थैंक्यू किया, जबकि उन सभी दावों से इनकार किया कि उसने बचपन के दौरान उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. बाला ने लाइव वीडियो में कहा, ''यह मेरी लाइफ का सबसे दर्दनाक अनुभव था लेकिन मैं आपसे बहस नहीं करूंगा. एक पिता जो अपनी बेटी से बहस करता है वह पुरुष नहीं है.''
बाला की एक्स वाइफ ने लगाए ये आरोप
बता दें कि बाला और उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश के बीच अनबन की खबरें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है. अमृता ने दुनिया के सामने शादी के दौरान हुए घरेलू दुर्व्यवहार के बारे में खुलासे किए थे. अमृता ने पहले खुलासा किया था कि दुर्व्यवहार के बाद पूरे समय तक, ट्रॉमा से गुजरी थीं और इंटरनल ब्लिडिंग से चोटों के लिए लगातार इलाज कराती रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी बेटी दुर्व्यवहार के कई खुलासे करने के बाद साइबरबुलिंग का शिकार हुई थी.
इस बीच, बाला और अमृता के पूर्व ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उसने अभिनेता को अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करते देखा था जब वह उसके लिए काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें- कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan की आंखों में बची सिर्फ एक पलक, फोटो शेयर कर दिखाया हाल