KK Death: केके की मौत के बाद टूटा सलमान खान का दिल, ऐसे दी श्रद्धांजलि
KK Death: फेमस बॉलीवुड सिंगर केके की मौत के बाद सुपरस्टार एक्टर सलमान ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Salman Khan On KK Death: मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके(KK) के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक लहर की दौड़ पड़ी है. हर कोई इस हिट गायक की अचानक मौत के बाद से सहमा हुआ है. केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) के देहांत के बाद सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैन्स उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी केके के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने पर शोक जताया है. दरअसल केके ने सलमान के लिए कई फिल्मों में अपनी मधुर आवाज से गाने गाए थे.
KK के जाने से टूटा सलमान दिल
बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कई सेलेब्रिटी ने केके की मौत पर गहरा शोक जताया है. अब इस कड़ी में सलमान खान का नाम भी शामिल कर दिया जाता है. दरअसल केके के निधन की खबर सुनकर सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स ने अपने ऑफिशिलय ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि वह भावपूर्ण आवाज जिसने हमें प्यार दिया. अब इस दुनिया का अलविदा कह चुकी है. साथ ही उन्होंने केके की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह माइक हाथ में थामे हुए साथ नजर आ रहे हैं. इस तरह से सलमान और उनकी टीम ने केके को श्रद्धांजलि दी है. केके भले ही इस दुनिया का छोड़कर चले गए हो, लेकिन वह अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
The soulful voice that made us fall in love is no more!#RIPKK pic.twitter.com/L3VFWuhoF8
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) May 31, 2022
सलमान के इस गाने से केके बने स्टार
फेमस सिंगर केके और दंबग सलमान एक दूसरे के काफी करीबी मित्र माने जाते थे. अक्सर सलमान की फिल्मों में केके अपनी करिश्माई आवाज से गानों को सुपरहिट कराया करते थे. लेकिन इसकी शुरुआत साल 1998 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम से हुई थी. इस फिल्म का सबसे सुपरहिट सान्ग 'तड़प तड़प के इस दिल से' से रहा, जिसे केके ने गाया था. ये गाना इतना बड़ा हिट साबित हुआ था कि जिसकी कल्पना न तो सलमान खान की थी और न ही केके ने. इस गाने के बाद केके बॉलीवुड के हिट सिंगर में शामिल होने लगे थे. अब ऐसे में केके के निधन के बाद कहीं न कहीं सलमान के दिल पर दुख का पहाड़ टूटा है. हालांकि इसके बाद केके ने सलमान के लिए फिल्म एक था टाइगर में 'मैं लापता', 'रेडी हमको प्यार हुआ' और बजरंगी भाई जान में 'तू जो मिला' जैसे कई सुपरहिट सांग गाए थे.
KK Concert Video : सामने आया केके का आखिरी वीडियो, पसीने में लथपथ कुछ इस तरह आए नज़र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















