जब सलमान खान के पिता सलीम खान ने ऋषि कपूर को दी थी धमकी, बोले- हम तुम्हें बर्बाद कर सकते हैं, जानें किस्सा
Bollywood Kissa: ऋषि कपूर ने एक बार जावेद अख्तर और सलीम खान की लिखी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. तब सलीम खान ने ऋषि कपूर को बड़ी धमकी दे डाली थी.
Bollywood Kissa: बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर काफी सख्त मिजाज के थे. वे अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपने स्वभाव के लिए भी काफी चर्चा में रहे. उनके सख्त मिजाज की आज भी काफी चर्चा होती है. लेकन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऋषि कपूर को सलमान खान के पिता सलीम खान ने बड़ी धमकी दे दी थी.
सलमान खान के पिता सलीम खान बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर रहे हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों की कहानी लिखी है. बॉलीवुड में उनकी और जावेद अख्तर की जोड़ी 'सलीम-जावेद' के नाम से मशहूर रही है. सलीम-जावेद की लिखी फिल्मों से अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे एक्टर्स ने अपनी खास पहचान बनाई. सलीम और जावेद ने ऋषि कपूर को भी अपनी फिल्म ऑफर की थी लेकिन ऋषि ने इनकार कर दिया था.
सलीम ने ऋषि कपूर को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
जो किस्सा हम आपको सुना रहे हैं उसका जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम-खुल्ला' में किया था. किताब में लिखी जानकारी के मुताबिक सलीम-जावेद ने अपनी फिल्म 'त्रिशूल' ऋषि कपूर को ऑफर की थी. लेकिन इस फिल्म को ऋषि ने ठुकरा दिया था. ऋषि ने ये भी बताया था कि उस समय वे शायद पहले ऐसे एक्टर थे जिन्होंने सलीम-जावेद की लिखी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
ऋषि कपूर की ना सलीम खान को पसंद नहीं आई. ऋषि कपूर को सलीम खान ने करियर बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली थी. ऋषि की किताब खुल्लम खुल्ला में लिखा है कि सलीम खान ने उनसे कहा था- 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सलीम-जावेद की फिल्म ठुकराने की.' फिर ऋषि कपूर ने कहा कि मुझे रोल पसंद नहीं आया. इस पर सलीम ने कहा था कि, 'क्या तुम्हें पता कि आज तक किसी ने हमें ना नहीं कहा है. हम तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकते हैं.'
जो राजेश खन्ना के साथ हुआ तुम्हारे साथ भी वैसा ही करेंगे
सलीम ने ऋषि से आगे कहा था कि, 'तुम्हारे साथ कौन काम करेगा तुम जानते हो हमने राजेश खन्ना को जंजीर ऑफर की थी और उन्होंने ठुकरा दी. हमने उनके साथ कुछ नहीं किया. लेकिन हमने उनका एक ऑप्शन तैयार किया अमिताभ बच्चन नाम का एक हीरा, जिसने राजेश खन्ना को नष्ट कर दिया हम तुम्हारे साथ भी वैसा ही करेंगे.'
यह भी पढ़ें: एक साल में ही टूट गई थी पहली शादी, फिर गोविंदा की हीरोइन संग रचाया ब्याह, अब ऐसी लाइफ जी रहे समीर सोनी