Baby Sara: बुआ ने तोड़ी कसमें, भतीजी सारा अली खान की बचपन की फोटो शेयर की, आप भी देखें बेबी सारा की क्यूट फोटो
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपनी भतीजी सारा अली खान की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. फोटो में सारा बेहद क्यूट लग रही हैं.

सब अली खान ने एक बार फिर अपनी भतीजी की बचपन को तस्वीर शेयर की है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कसमें खाई थी कि अब सारा की फोटो शेयर नहीं करेंगी लेकिन सबा ने ये कसमें तोड़ दी हैं. नई फोटो में सबा टीनएजर्स हैं. वह अपनी मासूम भतीजी को गोद में लिए हुई हैं. बेड पर पास में एक टैडी बियर भी है. फोटो में दोनों व्हाइट टी शर्ट और ब्ल्यू बॉटम पहन रखी है. तस्वीर से पता चलता है कि सबा कैमरे की तरफ तन्मयता से देख रही है जबकि सारा का ध्यान टैडी बियर से हट नहीं रहा है.
टीनएजर्स का यादगार लम्हा
सबा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, मेरा दिल. . मेरी गोद में उसका दिल. . टैडी बियर और मेरी जान. मेरे टीनएजर्स के आखिरी दिनों का सबसे यादगार लम्हा, (निःसंदेह सबसे अच्छी फोटो नहीं), बंबई में भतीजा-भतीजी के साथ समय बिता रही हूं. दिल्ली से जाती हुईं. सब ने सारा के भाई और अपने भतीजा इब्राहीम अली खान की बचपन की तस्वीर भी पोस्ट की है. इस फोटो के कैप्शन में सबा ने लिखा है, इगी पौटर जान ll #ibrahimalikhan. अन्य पोस्ट को जुटा लिया. आपके सभी कमेंट्स पसंद आए. लेकिन इस नकली फोटो को टच करने में कोई मजा नहीं. मेरा बच्चा बेहद प्यारा है. मैं नई फोटो जल्द शेयर करूंगी.
फोटो दूसरे अकाउंट से पोस्ट करने पर नाराज हो गई थीं सबा
शुक्रवार को सबा ने सारा अली खान की बचपन की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो का क्रेडिट उन्होंने स्वगं को दी थी लेकिन बाद में एक फैनपेज पर इस फोटो को वाटरमार्क के साथ पोस्ट की गई. इससे सबा नराज हो गई. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, मेरी ऑरिजनल फोटो से चुराकर इसे अन्य अकाउंट से शेयर करना बहुत बुरा है. मैं अब भविष्य में सारा की बचपन की फोटो शेयर ही नहीं करूंगी. मैं इस फोटो की वापसी की मांग करती हूं.
ये भी पढ़ें
OMG: पति के निधन के एक दिन बाद ही सेट पर पहुंच गई थी ये हीरोइन, जानिए कौन हैं ये
तलाक के बाद इस बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं मिनिषा लांबा, खुद किया कंफर्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















