Jigra Box Office Collection Day 5:बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ की हालत खस्ता, बजट निकालना मुश्किल, रूला देगा 5वें दिन का कलेक्शन
Jigra Box Office Collection: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का जिगरा नहीं दिखा पा रही है. फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है. 5वें दिन का कलेक्शन तो रूला देने वाला है.
Jigra Box Office Collection Day 5: आलिया भट्ट की स्टार पावर के बावजूद ‘जिगरा’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में संघर्ष कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष के बीच प्रिजन-ब्रेक थ्रिलर विवादों में फंस गई है. फिल्म पर फेवरेटिज्म से लेकर 'फर्जी' कलेक्शन, दिव्या खोसला स्टारर 'सावी' की कॉपी करने तक...कई आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में फिल्म की लुटिया बॉक्स ऑफिस पर डूब गई है और ये कमाई के मामले में पिछड़ गई है. वीकडेज में तो ‘जिगरा’ का बुरा हाल हो गया है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘जिगरा’ ने रिलीज के पांचवें दिन कितनी की कमाई?
आलिया भट्ट स्टारर 'जिगरा' 2024 की मोस्टर अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. काफी हाईप के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई और उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. वहीं 'जिगरा' की सिनेमाघरों में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से भी टक्कर हुई. इस वजह से भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ा.
हालांकि फिल्म में आलिया भट्ट के एक्शन की तारीफ हो रही है लेकिन फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकन नहीं मिल रही हैं. इसी के साथ ‘जिगरा’ की रिलीज के पांच दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. इन सबके बीच फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो
- ‘जिगरा’ ने पहले दिन 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया था
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 43.96 फीसदी की तेजी आई और इसने 6.55 करोड़ रुपये कमाए.
- तीसरे दिन ‘जिगरा’ का कलेक्शन 16.03 फीसदी घटा और इसका कारोबार 5.5 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे दिन फिल्म ने 70 फीसदी की गिरावट के साथ 1.65 करोड़ की कमाई की.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं,
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के 5वें दिन 1.60 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘जिगरा’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.85 करोड़ रुपये हो गया है.
‘जिगरा’ नहीं निकाल पाएगी बजट
‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशानजर परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है. रिलीज के पांच दिन हो जाने के बाद भी ये ‘जिगरा’ 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे में फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अपना पूरा बजट तो छोड़ो आधा बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ की हालत पतली हो चुकी है इसका जल्द ही पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार की नो स्मोकिंग एड को थियेटर से हटाया गया, 6 साल बाद सेंसर बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला