हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खान' मिलने पर नुसरत भरूचा ने कही ये बात
फिल्म ‘तुर्रम खान’ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ‘सोशल कॉमेडी’ फिल्म है. इसमें राजकुमार राव, मोहम्मद जीशान अयूब और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. यह अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्में देने वाली अदाकारा नुसरत भरूचा का कहना है कि किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह हंसल मेहता की फिल्म में काम कर सकती हैं. नुसरत ने फिल्म ‘तुर्रम खान’ में हंसल मेहता के साथ काम किया है.
अदाकारा ने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद समृद्ध करने वाला और चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि ‘तुर्रम खान’ उनके लिए एक अलग तरह की फिल्म है.
एक इंटरव्यू में नुसरत ने से कहा, ‘‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे हंसल मेहता के साथ काम करने का मौका मिला. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो, ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के बाद कोई नहीं सोच सकता था कि यह हंसल मेहता की फिल्म में काम कर सकती है.’’
अदाकारा ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि फिल्मकार ने मुझे उस छवि से हटकर देखा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहती रही कि मैं डरी हुई हूं. सर, क्या आपको यकीन है मैं यह कर सकती हूं? और उन्होंने कहा, ‘हां, तुम कर सकती हो’.’’
फिल्म ‘तुर्रम खान’ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ‘सोशल कॉमेडी’ फिल्म है. इसमें राजकुमार राव, मोहम्मद जीशान अयूब और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. यह अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
नुसरत की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























