गोविंदा को गलती से गोली लगने की थ्योरी पर पुलिस को शक, इस सवाल पर फंसी बात
Govinda Missfire Case: गोविंदा की एक गलती की वजह से उनके पैर पर गोली चल गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि उनका रिवॉल्वर लाइसेंस्ड था या नहीं.
Govinda Missfire Case: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने आज गलती से अपने ही हाथ से अपने पैर में गोली मार ली. पिस्तौल साफ करते वक्त उनके हाथ से फायरिंग हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया जहां उनके पैर में 8-10 टांके लगे. अब मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक गोविंदा को क्लीन चिट ना देने की बात कही है.
मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की जांच में कई खुलासे भी किए हैं जिसकी वजह से गोविंदा के पैर में गोली लगी. पहली तो ये कि जिस रिवॉल्वर से फायरिंग हुई उसमें 6 गोलियां लोडेड थी. जिसमें से एक गोली मिस फायर हुई और एक्टर के पैर पर लगी. पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर भी मैच कर लिया और लाइसेंस भी वैलिड है.
टूटा हुआ था रिवॉल्वर का लॉक
दूसरी ये कि गोविंदा की रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी लेकिन काफी पुरानी थी. सूत्रों ने बताया कि गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. तीसरी ये कि उस रिवॉल्वर की लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ भी था. गोविंदा आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाले थे. जिसके लिए वो 4 मिनट 30 मिनट पर तैयार होकर घर से निकलने वाले थे. गोविंदा ने बताया कि घटना के वक्त गोविंदा के साथ मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन ब्रांच ने मुहैया करवाया हुआ एक बॉडी गार्ड घर पर मौजूद था.
कैसे हुआ हादसा?
गोविंदा सुबह 4 बजकर 30 मिनट बजे घर से निकलने से पहले अपनी रिवॉल्वर को अलमारी में एक सूटकेस में रखना चाह रहे थे तभी रिवॉल्वर नीचे गिरी और मिस फायर हुई. जख्मी हालत में गोविंदा को पुलिस बॉडीगार्ड ने अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल को दी.