Don 3 में Vikrant Massey से होगा Ranveer Singh का मुकाबला, विलेन बनकर मचाएंगे तबाही
Don 3: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरों के अनुसार अब फिल्म में विक्रांत मैसी विलेन का किरदार निभाने वाले हैं.

Vikrant Massey In Don 3: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का नाम बॉलीवुड के उम्दा एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. जो '12वीं फेल' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग लोहा मनवा चुके हैं. वहीं पिछले कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि विक्रांत एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) में विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन अब एक्टर की एंट्री रणवीर सिंह स्टारर फिल्म में कंफर्म हो गई है.
'डॉन 3' में विलेन बनेंगे विक्रांत मैसी
जूम टीवी के सूत्रों के अनुसार 'डॉन 3' में रणवीर सिंह का सामना अब विक्रांत मैसी से ही होने वाला है. फिल्म में विक्रांत एक विलेन का रोल निभाएंगे. वहीं मेकर्स जल्द ही विक्रांत मैसी की फिल्म में एंट्री होने को लेकर घोषणा भी कर सकते हैं. खबर सामने आने के बाद एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. हर कोई अब विक्रांत को विलेन के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटिड है.
रणवीर के साथ बनेगी इस एक्ट्रेस की जोड़ी
बता दें कि रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की फिल्म 'डॉन 3' का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं. बात करें फिल्म की हीरोइन की तो इसमें रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएंगी. जल्द ही मेकर्स फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. रणवीर भी इसके लिए खास लुक के साथ पूरी तरह से तैयार है.
इस फिल्म में नजर आए थे विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी को आखिरी बार फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आए थे. वहीं इससे पहले उन्होंने ‘सेक्टर 36’ सीरीज में अपनी खूंखार एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता था. इसके अलावा उनकी ‘12वीं फेल’ भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड थी. जिसमें एक्टर ने बिहार के एक लड़के का किरदार बखूबी निभाया था.
ये भी पढ़ें -
कभी खाई जेल की हवा, तो कभी लव लाइफ को लेकर बटोरी सर्खियां, इन विवादों से फंस चुके हैं मुनव्वर फारूकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























