अमिताभ बच्चन ने शेयर किया तब और अब वाला लुक, कहा- 'क्या थे और क्या बना दिया'
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी तब और अब वाली तस्वीर शेयर की और बताया कि वह पिछले 44 साल में कितने बदल गए हैं.

अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं, 'क्या थे और क्या बना दिया.' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चननी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके आयुष्मान खुराना भी हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. फिल्म 12 जून को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.
इन फिल्मों ने नजर आएंगे बिग बी
बात करें अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की तो वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नागार्जुन लीड रोल में होंगे. इसके अलावा वह एक स्पोर्ट फिल्म 'झुंड' में भी नजर आएंगे. इसके साथ ही वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल का सड़क दुर्घटना में निधन
पति के साथ रोमाटिंक तस्वीर शेयर कर कविता कौशिक ने कहा-पति ऐसा ढूंढो जो...टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















