एक्सप्लोरर
फिल्म 'क्वाथ' में नजर आएंगे आयुष शर्मा, सैन्य अधिकारी का निभाएंगे किरदार
आयुष शर्मा का कहना है कि आगामी फिल्म 'क्वाथ' में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. आयुष ने कहा, "एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाना बड़े सम्मान की बात है. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."

अभिनेता आयुष शर्मा का कहना है कि आगामी फिल्म 'क्वाथ' में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. आयुष ने कहा, "एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाना बड़े सम्मान की बात है. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं." एक सूत्र ने बताया, "यह एक एक्शन ड्रामा है, जो भावनाओं से भरपूर है. इस फिल्म में एक युवा अभिनेता सेना के मेजर की भूमिका निभाएंगे. आयुष फिर से एक बिल्कुल नए लुक में नजर आएंगे और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.."क्वाथ' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ घटनाएं कुछ चीजों को लेकर उसके विचार और धारणा को बदल देती हैं." सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग सितंबर के आसपास शुरू होगी.
अभिनेता ने पिछले साल फिल्म 'लवयात्री से अपने करियर की शुरुआत की थी.' "क्वाथ' का निर्माण सुनील जैन और कल्ट एंटरटेनमेंट के आदित्य जोशी कर रहे हैं और करन ललित भूटानी इसके निर्देशक हैं.View this post on InstagramA little something to start your week with! #MondayMotivation #GymMotivation
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL





















