By: एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | Updated at : 09 Jun 2018 11:00 PM (IST)
नई दिल्ली: फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के हफ्ते भर बाद भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीद के पांच दिन में इस फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. 1 जून को रिलीज हुई करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तिलसानिया स्टारर वीरे दी वेडिंग ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर ली है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की अबतक की कमाई के सभी आंकड़े सभी के साथ साझा किए हैं.
#VeereDiWedding is STEADY at the commencement of Week 2... Biz should witness an upward trend on second Sat and Sun... [Week 2] Fri 3.37 cr. Total: ₹ 60.33 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2018
आठवें दिन इस फिल्म ने 3.37 करेड़ रुपए की कमाई करते हुए अभी तक 60.33 करोड़ की कुल कमाई अपने नाम कर ली है. 40-45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 6 दिनों में अपनी लागत निकालने के साथ मुनाफा कमा लिया है. लेकिन आने वाला हफ्ता 'वीरे दी वेडिंग' के लिए भारी साबित हो सकता है, इसकी वजह रजनीकांत स्टारर 'काला' और हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' है. फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तिलसानिया एक सआथ परदे पर मस्ती करती नजर आईं हैं. यहां देखिए फिल्म की अबतक की Daywise कमाई:
Day 1: 10.70 करोड़ रुपए Day 2: 12.25 करोड़ रुपए Day 3: 13.57 करोड़ रुपए Day 4: 6.04 करोड़ रुपए Day 5: 5.47 करोड़ रुपए Day 6: 4.87 करोड़ रुपए Day 7: 4.06 करोड़ रुपए Day 8: 3.37 करोड़ रुपए Total: 60.33 करोड़ रुपए
बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' की कहानी चार लड़कियों और उनकी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म में पहली बार करीना और सोनम की जोड़ी दिखी है. 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए करीना दो साल बाद कमबैक कर रही हैं. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है. फिल्म में 'परमानेंट रूममेट' फेम सुमित व्यास करीना के लव-इंटरेस्ट के किरदार में हैं.
चर्चा है कि इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर और एकता कपूर वीरे दी वेडिंग के सीक्वल बनाने को लेकर विचार कर रही हैं. इस फिल्म की कमाई से पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. 'वीरे दी वेडिंग' को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''फिल्म आपको एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है ये जिंदगी आपकी है और आपको इसे अपने बूते और अपनी शर्तों पर जीना है. इसके अलावा फिल्म में हर उस बोल्ड मुद्दे पर बात की गई है जो समाज में मौजूद तो है लेकिन कोई उसके बारे में न तो बात करता दिखता है और न ही उसे एक्सेप्ट करते हैं.''
'जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता', रहमान के बयान पर रानी मुखर्जी का पलटवार
Mardaani 3 Box Office Day 1 LIVE: 'बॉर्डर 2' के तूफान में भी अच्छा कमा रही है 'मर्दानी 3', जानें रात 10 बजे तक का कलेक्शन
Border 2 Box Office Day 8: 'बॉर्डर 2' का 8वें दिन भी जारी है धमाल, जानें- 10 बजे तक कितना कर लिया है कलेक्शन
Border 2 की सुनामी के बीच 1300 करोड़ी फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म, 'पुष्पा 2' से 'धुरंधर' तक सबका रिकॉर्ड टूटना तय!
'बॉर्डर 2' और 'मर्दानी 3' के बीच भी डटी रही ‘हैप्पी पटेल’, दूसरे हफ्ते में भी थिएटर्स में कायम
'...तो इसलिए देते हैं ऐसा बयान', असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर बोले अखिलेश यादव
'पुष्पा 2' को नंबर 1 की कुर्सी से हिला नहीं पाए सनी देओल, धुआंधार कमाई के बावजूद 'बॉर्डर 2' नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड
'अंगूर खट्टे हैं', इंडिया-EU ट्रेड डील की कांग्रेस ने की आलोचना तो बोले पीयूष गोयल, याद दिलाया इतिहास
Australian Open 2026 Final: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कराज की भिड़ंत, जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव