Bigg Boss 13: विशाल ने कहा फिक्स्ड डिपॉजिट तो गुस्से से आगबबूला हुए सिद्धार्थ, शहनाज पर भी भड़के
बिग बॉस 13 में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे दर्शक देखना पसंद करते है. शो के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले दोस्त शहनाज और सिद्धार्थ में एक बार फिर लड़ाई हो गई है. अब देखना यह है कि इनकी नजदीकियां कब बढ़ती हैं, इससे पहले भी दोनों में कई बार लड़ाई-झगडे हो चुके है.

नई दिल्ली-टीवी शो बिग बॉस में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. जिस वजह से यह शो लाइमलाइट में बना रहता है. लेकिन, कुछ दिनों से यह शो दर्शकों के बीच कुछ ज्यादा ही चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, शो के कंटेस्टेंट विशाल ने आरती और सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स डिपॉजिट कह दिया. जिसके बाद सिद्धार्थ गुस्से में आग बबुला हो गए. एक लंबे चर्चा के बाद कंटेस्टेंट आऱती ने शो के होस्ट सलमान खान से सब सही करने की गुहार लगाई.
सलमान ने कहा विशाल ने इसे गलत तरीके से नहीं कहा था, उसे भाषा की दिक्कत है जिस वजह से बिना सोचे कुछ भी कह देता है.
एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं टीवी एक्टर जय भानुशाली, कर रहे हैं ऐसा काम
लेकिन सिद्धार्थ रुके नहीं विशाल से इस विषय पर उन्होंने बात किया, विशाल ने भी सफाई देते हुए यहीं कहा मेरे कहने का मतलब कुछ गलत नहीं था, वहीं शहनाज जब सिद्धार्थ को इस विषय पर बात करने के लिए मना कर रही थी, इस दौरान सिद्धार्थ को गुस्सा आया और उन्होंने शहनाज को कहा कोई इससे बात नहीं करेगा, तुम मुझसे बात करो या न करो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
क्या शाहरुख खान ने दिया है अपनी नई फिल्म का संकेत? फैंस पड़े उलझन में
जिसके बाद शहनाज भी खुद को रोक नहीं पाई उन्होंने भी सिद्धार्थ को खरी-खोटी सुना दी, कहा मुझे भी कोई फर्क नहीं पड़ता तुम बात करो या न करो.
गणतंत्र दिवस पर आयुष्मान खुराना ने खास अंदाज में दी बधाई, दो झंडे के साथ शेयर की तस्वीर
अब देखना यह है सिद्धार्थ और शहनाज कब तक एक-दूसरे से अलग रह पाते है. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी दोनों ने एक दूसरे से लड़ाई की थी फिर दोस्ती भी हो गई थी.
Source: IOCL





















