पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर चुनाव लड़े थे और जीत भी दर्ज की थी. हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली नगर निगम से अप्रैल 2015 से मई 2016 तक मेयर रह चुके हैं. वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.