बिकानेर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल वर्तमान में भारत के कानून एवं न्याय मंत्री, केन्द्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य मंत्री हैं. इससे पहले वह वित्त राज्यमंत्री, केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वे बीकानेर लोकसभा से सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए थे.