एक्सप्लोरर
Advertisement
कौन है बहराइच में हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ने वाला अधिकारी, जिससे कांपते हैं अपराधी
आईपीएस अफसर अमिताभ यश के नाम से अच्छे अपराधियों की हालत खराब हो जाती है. उन्होंने डीयू के एक कॉलेज से पढ़ाई की है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मूर्ति विसरजन के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या से शुरू हुई हिंसा के दौरान पिछले चौबीस घंटे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल है. इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ को खदेड़ने के लिए ललकारता हुआ दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से इस अधिकारी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रक्रियाएं सामने आ रही हैं.
इस अधिकारी का नाम है अमिताभ यश. यूपी कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ योगी सरकार में खासे चर्चा में हैं. कारण, चाहे बतौर एसटीएफ चीफ उनकी टीम के एनकाउंटरों को लेकर या फिर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के रूप में पिस्टल लेकर भीड़ को दौड़ाते हुए. तो आइये जानते हैं अमिताभ यश के बारे में.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
कौन हैं अमिताभ यश
मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले अमिताभ यश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके पिता रामयश सिंह भी बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे और डीआईजी के पद से रिटायर हुए थे. वर्तमान में अमिताभ यश एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ के साथ-साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
कप्तान बनते ही जिला छोड़ देते थे अपराधी
अमिताभ यश को शुरूआती दौर से ही अपराधियों के बीच में एक बेहद सख्त अधिकारी के तौर पर शोहरत हासिल थी. कहते हैं कि शुरूआती दौर में ही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और अपराधी को उसके ही तरीके से ठीक करने की उनकी शैली थी. उनका लंबा समय स्पेशन टास्क फोर्स में ही गुजरा. लेकिन जब जब जिलों में बतौर कप्तान भेजे गए, उन जिलों के अपराधी या तो जिले छोड़कर भाग गए या फिर जमानत तुड़वाकर जेल में बंद हो गए।
पिता जहां तैनात रहते, वहीं करते पढ़ाई
11 अप्रैल 1971 को जन्मे अमिताभ यश के पिता पुलिस में थे इसलिए उनके बचपन का बड़ा हिस्सा पुलिस वालों के बीच ही बीता. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कई बार तो बचपन में उनकी पढ़ाई-लिखाई पुलिस स्टेशन में ही होती थी. इस दौरान कई पुलिस कर्मी पढ़ाई में उनकी मदद करते थे. यही वजह रही कि बचपन से ही उनका जुड़ाव पुलिस से हो गया. ये और बात है कि उनके पिता अमिताभ को पुलिस से दूर रखना चाहते थे, लेकिन यूपीएससी पास करके जब वह आईपीएस बने, तो पिता से ही उन्हें काफी सीखने को मिला.
IIT कानपुर से की पढ़ाई
शुरुआती पढ़ाई के बाद अमिताभ यश ने दिल्ली से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उनका चयन आईआईटी कानपुर में हो गया जहां से उन्होंने केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1996 में यूपीएससी परीक्षा पास की और आईपीएस बन गए.
ददुआ समेत कई अपराधियों का किया सफाया
अमिताभ यश को बतौर एसपी पहली पोस्टिंग संतकबीरनगर जिले में मिली. 11 महीने के कार्यकाल के बाद उनका तबादला बाराबंकी के लिए हो गया. इसके बाद वह हरदोई, जालौन जैसे छोटे जिलों से लेकर मुरादाबाद, नोएडा और कानपुर जैसे बड़े जिलों में बतौर एसपी और एसएसपी तैनात रहे. 2007 में उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया. इसी दौरान उन्होंने कुख्यात डकैत ददुआ गिरोह का सफाया किया. 2017 में आईजी एसटीएफ, फिर जनवरी 2021 में एडीजी एसटीएफ बन गए. वर्तमान में वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी की ऐसी रेजिमेंट…जिससे मौत भी कांपती है, खुखरी से काटते हैं दुश्मन का गला, पढ़ें इनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
हरियाणा
क्रिकेट
Advertisement
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य
Opinion