एक्सप्लोरर
अर्पिता की क्रिसमस पार्टी में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे सलमान, कैटरीना भी थीं मौजूद, देखें तस्वीरें
1/12

कैटरीना भी यहां ब्लू ड्रेस में नज़र आईं. (Photo: Manav Mangalani)
2/12

इस पार्टी में कैटरीना कैफ भी पहुंची थीं. (Photo: Manav Mangalani)
3/12

(Photo: Manav Mangalani)
4/12

(Photo: Manav Mangalani)
5/12

बता दें कि आयुष को बॉलीवुड में सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं. (Photo: Manav Mangalani)
6/12

वैसे भी यूलिया जहां भी जाती हैं सारा लाइम लाइट उन्हीं पर होता है. (Photo: Manav Mangalani)
7/12

यूलिया इस मौके पर रेड ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस और हॉट नज़र आ रही थीं. (Photo: Manav Mangalani)
8/12

पार्टी के बाद सलमान और यूलिया को गाड़ी तक छोड़ने अर्पिता के हसबैंड आयुष शर्मा आए. (Photo: Manav Mangalani)
9/12

बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' ने तीन दिनों में 114 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. (Photo: Manav Mangalani)
10/12

अपनी इस खुशी को सेलिब्रेट करने सलमान गर्लफ्रेंड के साथ बहन के घर पहुंचे. (Photo: Manav Mangalani)
11/12

'खान' खानदान में तो डबल सेलिब्रेशन का माहौल था. त्यौहार तो सेलिब्रेट करना ही था साथ में सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के सुपरहिट होने की खुशी भी थी. (Photo: Manav Mangalani)
12/12

कल शाम क्रिसमस के मौके पर अर्पिता खान ने अपने घर पर एक पार्टी रखी जिसमें शामिल होने उनके भाई सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे. देखिए तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani)
Published at : 26 Dec 2017 02:12 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















