By: ABP Live | Updated at : 10 Feb 2022 09:16 AM (IST)
अल्लू अर्जुन
Allu Arjun Movie Pushpa BTS Video Watch Here: साउथ के सुपरस्टार एक्टर (South Superstar Actor) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा (Pushpa) सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. लोगों में बाहुबली (Bahubali) को लेकर जिस तरह का क्रेज देखने को मिला था वैसा ही कुछ पुष्पा (Pushpa) के संग भी हो रहा है. लगातार ये फिल्म एक नए-नए रिकॉर्ड कायम करती हुई नजर आ रही है. सेलेब्स से लेकर आम लोग तक पुष्पा (Pushpa Movie Song) के गाने पर रील्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का डायलॉग भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होता हुआ नजर आ रहा है. अब हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बीटीएस वीडियो (Pushpa BTS Video) सामने आई है.
जिसमें देखने को मिल रहा है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का पुष्पा राज (Pushpa Raj) के लिए कैसे ट्रांसफॉर्मेशन होता था. अल्लू (Allu Transformation Video) का ये ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लग्जरी गाड़ी से उतरते हुए देखा जा रहा है. ब्लैक कैजुअल आउटफिट में अल्लू (Allu) बेहद ही हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अल्लू (Allu) अपनी गाड़ी से निकल वैनिटी की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट पहले से मौजूद है. कॉफी की सिप लेते हुए अर्जुन (Arjun) खुद को पुष्पा (Puspa) बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं स्क्रीन पर उनकी तस्वीर लगी हुई भी दिखाई दे रही है. अर्जुन (Arjun) को बिल्कुल वैसे ही दिखना है. अल्लू (Allu) के बालों को सेट किया जाता है, मेकअप किया जाता है. मेकअप आर्टिस्ट माथे पर घाव का निशान भी बना देते हैं, जो फिल्म के सीन में देखने को भी मिलता है. वीडियो के अंत में चेहरे पर मस्सा बनाया जाता है. जब अर्जुन (Arjun) पुष्पा (Pushpa) बन जाते हैं तो अपनी दाढ़ी पर स्टाइल में हाथ फिराते हुए दिखाई देते हैं और खुद को मिरर में देखते हैं. बाहर के साथ-साथ वो अंदर से भी खुद को पुष्पा कैरेक्टर में ढालते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:- Watch: चलती कार में बेकाबू हुए Deepika Padukone और Ranveer Singh, Gehraiyaan के नए गाने पर जमकर नाचे, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- Watch: Salman Khan क्यों करते हैं दिन में तीन-तीन बार ब्रश? भाईजान के हर किस्से के पीछे है कहानी
Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने छापे बजट से 6 गुना नोट, 10वें दिन इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पटका
स्टेज पर चल रही थी परफॉर्मेंस, अचानक उतर गई जेनिफर लोपेज की स्कर्ट, फिर पॉप स्टार ने किया ये काम
आमिर खान के घर क्यों गए थे 25 आईपीएस ऑफिसर, असली कारण का हो गया खुलासा
फीमेल फैन ने Sanjay Dutt के नाम की थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, फिर एक्टर ने किया कुछ ऐसा
Border 2 New Entry: सनी देओल की बॉर्डर 2 में नई एंट्री, ये न्यूकमर फिल्म में मचाएंगी तहलका
ऑपरेशन महादेव में मारा गया आतंकी सुलेमान शाह, जानें कौन था?
Watch: 'अच्छी और 'ग्रेट' टीम के बीच यही अंतर होता है और हमने...', ड्रा के बाद बोले शुभमन गिल
हम तो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, फिर फूंक मारने से कैसे भड़क जाती है आग?
सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका! UPPSC ने निकाली 7466 पदों पर LT ग्रेड शिक्षक भर्ती