2500 रुपये महीना, 500 में सिलेंडर, अटल कैंटीन..., दिल्ली में बीजेपी सरकार क्या पूर कर पाएगी वादे?
चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े वादे किए थे. इन वादों में महिलाओं के लिए ₹2,500 महीना भत्ता, ₹500 में गैस सिलेंडर, अटल कैंटीन के जरिए ₹5 में भोजन और कई अन्य योजनाएं शामिल हैं.
- अलका राशि