300 से ज्यादा वर्षों तक भारत में शासन करने वाले मुगलों के अंत की शुरुआत कब और कैसे हुई?

भारत में मुगलों का शासन 300 साल ज्यादा वक्त तक चला. अकबर और शाहजहां के शासनकाल की स्वर्ण युग से तुलना की जाती है. अकबर के समय सभी धर्मों का सम्मान था, वहीं शाहजहां ने लालकिला और ताजमहल बनवाया.

मुगल शासन भारत में 1526 से 1857 तक चला. इसकी शुरुआत बाबर ने की और अंत बहादुर शाह जफर के साथ हुआ. यह शासन अपने समय में बहुत ताकतवर था, लेकिन धीरे-धीरे कमजोर हुआ और खत्म हो गया. इसके कई कारण थे, जैसे कमजोर

Related Articles