News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

Health Tips: सोते वक्त पैर की नस चढ़ जाए तो क्या करें, जानिए नस चढ़ने के कारण

Muscle Spasms In Hindi: नस चढ़ने पर असहनीय दर्द होता है. इसकी बड़ी वजह थकान और कमजोरी है. अगर आप भी नस चढ़ने की समस्या से परेशान हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.

Share:

Muscle Spasms Cause: कई बार सोते वक्त अचानक से पैर की नस चढ़ जाती है, जिसका दर्द असहनीय होता है. जब तक नस ठीक नहीं होती पैर में तेज दर्द होता है. पैरे के अलावा कई बार गर्दन, कंधे, उंगली या हाथ की नस भी चढ़ जाती है. नस पर नस चढ़ने के बाद ठीक से खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है. कुछ लोगों को ये समस्या ज्यादा रहती है. ऐसे में समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों होता है. आज हम आपको नस चढ़ने के कारण और उसे ठीक करने का तरीका बता रहे हैं. आइये जानते हैं

नस चढ़ने का कारण

अगर आपकी नस चढ़ जाती है तो इसका सबसे अहम कारण है शारीरिक कमजोरी. कई बार मांसपेशियों के सिकुड़ने (Muscle Contraction) पर भी नस चढ़ने की समस्या हो जाती है. कई बार मसल्स में गांठ बन जाती है, जिससे तेज दर्द होता है. हालांकि ये कोई घबराने वाली स्थिति नहीं है. ये कोई बड़ी समस्या भी नहीं है. नस अपने आप ठीक हो जाती है. कई बार दिन में थकान रहने पर भी रात में सोते वक्त नस चढ़ जाती है.

नस चढ़ने के लक्षण

अचानक नस में तेज दर्द होना

घुटने के नीचे वाले हिस्से में खिचांव होना

गर्दन के आस-पास दर्द होना

चलने-फिरने में परेशानी होना

नस चढ़ने पर क्या करें

1- ज्यादा थकान होने पर सोते वक्त पैरों की गरम तेल से मालिश करें.

2- नस चढ़ने पर उस जगह की बर्फ से सिकाई करें. इससे आराम मिलेगा.

3- तेज दर्द हो तो नमक की पोटली बनाकर गर्म सिकाई करें.

4- नस चढ़ने पर पोस्चर को बदलें और सीधे खड़े हो जाएं.

5- गर्म हल्दी वाली दूध पिएं.

इन पोषकतत्वों की कमी से भी चढ़ती है नस

शरीर में विटामिन सी, आयरन और पोटेशियम की मात्रा कम होने पर भी नस चढ़ने की समस्या होने लगती है. इसके अलावा शरीर में पानी की कमी होने या फिर कैल्शियम की कमी से भी नस चढ़ने लगती है. अगर मिनरल्स की कमी हो रही है या फिर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो भी नस पर नस चढ़ने की समस्या हो जाती है.

नस चढ़ने पर क्या खाएं

अगर आपको नस पर नस चढ़ने की समस्या ज्यादा रहती है तो खाने में शकरकंद, संतरे का जूस, चुकंदर, आलू, खजूर, दही, टमाटर का सेवन करें. गर्म हल्दी वाला दूध पिएं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: गले में सूजन और खराश हो रही है, तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 01 Jun 2022 04:20 PM (IST) Tags: Health Fitness Diet Immunity Food Lifestyle
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

यह भी पढ़ें

किस उम्र तक एग फ्रीजिंग करवा सकती हैं महिलाएं, इसमें कितना खर्चा आता है?

किस उम्र तक एग फ्रीजिंग करवा सकती हैं महिलाएं, इसमें कितना खर्चा आता है?

How to do Fasting: क्या व्रत रखने से आप चुराते हैं दिल? पाचन तंत्र से लेकर नई कोशिकाएं बनाने की दवा होता है उपवास

How to do Fasting: क्या व्रत रखने से आप चुराते हैं दिल? पाचन तंत्र से लेकर नई कोशिकाएं बनाने की दवा होता है उपवास

पलाश के पेड़ से निकलने वाला लाल गोंद कितना मददगार, शरीर को कैसे देता है पोषण?

पलाश के पेड़ से निकलने वाला लाल गोंद कितना मददगार, शरीर को कैसे देता है पोषण?

Enamel Protection: हेल्दी दिखने वाली 5 आदतें धीरे-धीरे खत्म कर रहीं आपके दांतों का इनेमल, जानें कारण और बचाव

Enamel Protection: हेल्दी दिखने वाली 5 आदतें धीरे-धीरे खत्म कर रहीं आपके दांतों का इनेमल, जानें कारण और बचाव

बाबा रामदेव बोले- जेनेटिक और लाइफस्टाइल बीमारियों का समाधान है 'परम औषधि', दी ये सलाह

बाबा रामदेव बोले- जेनेटिक और लाइफस्टाइल बीमारियों का समाधान है 'परम औषधि', दी ये सलाह

टॉप स्टोरीज

ईरान में कौन सी मिसाइल से हमला कर सकता है अमेरिका, कितनी मचा सकती है तबाही

ईरान में कौन सी मिसाइल से हमला कर सकता है अमेरिका, कितनी मचा सकती है तबाही

Anupama Spoiler: अनुपमा हो जाएगी पागल, पराग से सालों पुराना बदला लेगी रजनी

Anupama Spoiler: अनुपमा हो जाएगी पागल, पराग से सालों पुराना बदला लेगी रजनी

कपिल देव ने ड्रेसिंग रूम से दाऊद इब्राहिम को निकाला, जब डॉन के पैसे-पावर सबकी उड़ी धज्जियां

कपिल देव ने ड्रेसिंग रूम से दाऊद इब्राहिम को निकाला,  जब डॉन के पैसे-पावर सबकी उड़ी धज्जियां

खेती की जमीन का कैसे होता है बंटवारा, बेटियों को कैसे मिलता है हिस्सा?

खेती की जमीन का कैसे होता है बंटवारा, बेटियों को कैसे मिलता है हिस्सा?