साइको किलर की हेट स्टोरी में लव जिहाद का एंगल क्यों ? । Shraddha Murder Case
मुंबई की बेटी श्रद्धा वालकर के मर्डर में जो नए - नए खुलासे हो रहे हैं उनसे पूरा देश जैसे सन्न रह गया है.. आफताब पूनावाला को लेकर पुलिस उस जंगल में पहुंची जहां वो श्रद्धा के शव के टुकडे कई रातों तक फेंकता रहा है। मर्डर केस की जघन्यता को देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इतना घिनौना गुनाह आफताब ने सोच – समझकर औऱ प्लानिंग के साथ किया या फिर ये सनकी हत्यारा है। ऐसा सनकी, जिसके पास दिल और आत्मा नाम की चीज नहीं है।... लेकिन मर्डर केस की जांच के बीच अब इसमें लव जिहाद का एंगल भी आ गया है... मर्डर के इस क्रिमिनल केस को अब महजहबी रंग दिया जा रहा है ... मुंबई से लेकर दिल्ली के महरौली तक प्रदर्शन हुए हैं ... आखिर कैसे एक जघन्य अपराध का ये मामला राजनीति की वजह से लव जिहाद का रंग ले रहा है इसी पर देखिए ये खास रिपोर्ट ... और अपराध को मजहबी रंग देने वालों की घंटी भी बजाइये

























