भारत ने क्यों लॉन्च किया Operation Sindoor Part 2? । PM Modi। Shehbaz Sharif
आज हम आपको ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की शौर्य गाथा दिखाने जा रहे हैं...ये शौर्य गाथा पाकिस्तान को धूल चटाने वाली भारतीय सेना के पराक्रम की सबसे गौरवशाली कहानी है...इस पराक्रम ने ही पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह करने की तारीख तय कर दी थी... बस पाकिस्तान ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी, गलती भारत के दिल, दिल्ली पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमले की कोशिश। भारत के शूरवीरों ने इसे नाकाम कर दिया, सिरसा एयरबेस पर ही पाकिस्तान की मिसाइल को मिट्टी में मिला दिया। इसके बाद पाकिस्तान के 11एयरबेस तबाह कर दिए गए। यहां सवाल ये है कि ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 को लॉन्च करने की जरूरत क्यों पड़ी...आज इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम आपको ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की पूरी टाइमलाइन दिखाने वाले हैं...ताकि इस ऑपरेशन की असली वीरगाथा दुनिया के सामने आ सके। ये पूरा खुलासा किया है अमेरिका की टॉप थिंक टैंक स्टिमसन सेंटर ने जिसकी रिपोर्ट हम आपके सामने पेश कर रहे हैं।


























