Congress के दावे पर संघ प्रमुख Mohan Bhagwat का बयान...मचा सियासी घमासान
मोहन भागवत के स्वतंत्रता ज्ञान की। ..कांग्रेस अक्सर दावा करती है कि देश की आज़ादी की लड़ाई सिर्फ़ उसी ने लड़ी, उसी ने लाठियां खाईँ..उसी के नेता जेल गये..जिसकी बदौलत देश को आज़ादी मिली। ..लेकिन कांग्रेस के इस दावे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सवाल खड़े कर दिये हैं। ये कहकर कि आज़ादी किसी एक संगठन की बदौलत नहीं मिली। लेकिन कांग्रेस फिर भी यही कह रही है कि आज़ादी की लड़ाई में सिर्फ़ और सिर्फ़ वो ही थी..अगर बीजेपी या संघ के लोग भी थे..तो उसके सबूत कहां हैं?मोहन भागवत के स्वतंत्रता ज्ञान की। ..कांग्रेस अक्सर दावा करती है कि देश की आज़ादी की लड़ाई सिर्फ़ उसी ने लड़ी, उसी ने लाठियां खाईँ..उसी के नेता जेल गये..जिसकी बदौलत देश को आज़ादी मिली। ..लेकिन कांग्रेस के इस दावे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सवाल खड़े कर दिये हैं। ये कहकर कि आज़ादी किसी एक संगठन की बदौलत नहीं मिली। लेकिन कांग्रेस फिर भी यही कह रही है कि आज़ादी की लड़ाई में सिर्फ़ और सिर्फ़ वो ही थी..अगर बीजेपी या संघ के लोग भी थे..तो उसके सबूत कहां हैं?
























