अमेठी हत्या मामले के आरोपी चंदन से पुलिस की मुठभेड़ | ABP NEWS
अमेठी में दलित शिक्षक सुशील कुमार और उसके परिवार की हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया. ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी. उसी समय उसने दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस की और फायरिंग करने की कोशिश की.यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को ही आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल प्लाज़ा से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस देर शाम को पुलिस जब उसे सुनील और उसके परिवार की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तो उसने भागने की कोशिश की और दारोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग करने जा रहा था. तभी पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चला दी, इस मुठभेड़ में चंदन के दाहिने पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया