पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर किया ड्रोन अटैक
एबीपी न्यूज़ LoC पर Forward Post पर पहुंचा, जिसके सामने 400 मीटर पर PoK की Leepa Valley है, जो Terror Launch Pads के लिए कुख्यात है। भारतीय सेना ने छः और सात मई की रात Pakistan में आतंकियों के नौ अड्डे ध्वस्त किए, जिनमें Muzaffarabad के दो Lashkar-e-Taiba कैंप (Sawai Nala, Syedna Bilal) भी थे और Kupwara Sector के सामने दो Launch Pad तबाह किए, जिसमें सात से आठ आतंकी मारे गए। एक अन्य कार्रवाई में Pakistani सेना के 64 सैनिक मारे गए और उनके ब्रिगेडियर ने भागकर मस्जिद में जान बचाई, जिसका Radio Message Intercept हुआ: "पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर वहाँ से भाग खड़ा हुआ। एक मस्जिद में छिपकर अपनी जान बचाई।"

























