Delhi Meat Ban: नमाज सियासत सब सड़क पर लेकिन कबतक ? | Breaking News | Delhi Politics
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी मीट की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर भाजपा पर और कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ में सेखों को गले लगाते हैं दूसरी तरफमीट की दुकान बंद करनी और सड़क पर नमाजपढ़ने काविरोध उनके विधायक करते हैं जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक अजय महावर ने कहाकि हमने किसी विशेष समुदाय को टारगेट नहीं किया मीट की दुकान विशेष समुदाय के साथ-साथ हिंदू भी लगाते है ।मीट हिंदू भी खाते है इसमें किसी एक विशेष समुदाय को टारगेट करने की बात कहां से आ गई और रही बात सड़क पर नमाज पढ़ने की तो “खुले में नमाज पढ़ने से अल्लाह से तार नहीं जुड़ते “ इबादत तो शांति में एकांत में करने की चीज क्योंकि जहां पर शांति नहीं होगी एकांत नहीं होगा वहां पर अल्लाह से ध्यान नहीं लगेगा । वहीं प्रधानमंत्री को लेकर किए गए संजय सिंह द्वारा तंत्र पर कहा प्रधानमंत्री सभी समाज को साथ में लेकर चलने की बात करते हैं वह भाईचारे को और देश को बढ़ाने की बात करते हैं वह इस तरीके की राजनीति नहीं करते जिस तरीके से आम आदमी पार्टी करती है और रही बात KFC की तो केएफसी बंद शीशे में मीट का कारोबार करता है और मैं अपने पत्र में भी लिख चुका हूं की पैकिंग कर मीट का कारोबार करें बंद कमरे में करे उससे कोई दिक्कत नहीं है सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम नामीट काटा जाए ना पकाया जाए और ना ही बेचा जाए। इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
























