Kanpur में बेटी को लगी चोट, पिता का कीचड़ में हठयोग, लगाए 'भारत माता की जय के नारे' | ABP News
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बाग शाल, फूल के पास एक खौफनाक Landslide हुआ। पत्थरों की बारिश के कारण आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। राजस्थान के नागौर में एक Scorpio नदी में फंस गई, जबकि उत्तराखंड के चम्बा में एक गाड़ी नाले में फंस गई। इन घटनाओं ने लापरवाही और Shortcut के खतरों को उजागर किया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग महिला को नदी में डूबने से बचाया, जब एक व्यक्ति ने उनके बहने की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर महिला की जान बचाई और उसे परिजनों को सौंप दिया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर में Current लगने से दो युवकों की मौत हो गई। बिजली के खंभे से Current उतरने के कारण यह हादसा हुआ। जुलाई के आखिर में भी बाराबंकी के ओसानेश्वर मंदिर में Current लगने से दो लोगों की मौत हुई थी, और यह एक बार फिर से हुआ है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में Highway पर खतरनाक Stunt का एक वीडियो सामने आया, जिसमें युवक अपनी जान जोखिम में डालते दिखे। रायबरेली में एक नाबालिग ने दुकान से Mobile चोरी की। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर नाबालिग चोर की तलाश कर रही है।
























