Israel-Iran-Hezbollah: हिजबुल्लाह चीफ के ठिकाने पर हमला, अब क्या होगा ईरान का अगला कदम? | ABP News
लेबनान में हर तरफ तबाही ही तबाही दिख रहीहै...abp न्यूज़ की लगातार वहां से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है...abp न्यूज़ संवाददाता जगविंदर पटियाल ने बशुरा इलाके का जायजा लिया...वहां का मंजर कैसा है...देखिए इस रिपोर्ट में... बेरुत के बशुरा इलाके से जगविंदर पटिआल की ग्राउंड रिपोर्ट - इज़राइली मिसाइलों से तहस नहस हुई इमारतों को दिखते हुए wkt। यहाँ हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख नईम के होने की खबर थी , इसलिए इन इमारतों को टारगेट किया गया था। हिजबुल्लाह के इलाके को टारगेट किया गया था जिससे आसपास के इलाके में काफी बर्बादी हुई है..सेंट्रल बेरूत में इजरायल ने की पावरफुल एयरस्ट्राइक। तीन मिसाइल के हमलों से दहल गया बेरूत..लेबनान अथॉरिटी का दावा...हमले में मारे गए 6 लोग..इजरायल के एयरस्पेस में घुसने की कोशिश करते नजर आए यमन के ड्रोन।चार ड्रोन इजरायली स्पेस में घुसने में हुए कामयाद...इजरायल ने एक ड्रोन को किया नष्ट..इजरायली हमले में मारा गया नसरल्लाह का दामाद हसन जाफ़र अल-कासिर। बेरूत में इजरायली मिसाइल हमले की चपेट में आया नसरल्लाह का दामाद..