ईरान- इजराइल'...परमाणु युद्ध का एलान
ईरान और इज़राइल के बीच परमाणु युद्ध की धमकी ने वैश्विक सुरक्षा को गंभीर संकट में डाल दिया है। 13 जून 2025 को इज़राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे तेहरान ने इसे "युद्ध की घोषणा" मानते हुए जवाबी कार्रवाई की। ईरान ने इज़राइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन हमलों की बौछार की, जिससे तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम में रेड अलर्ट घोषित किया गया। इस संघर्ष में अमेरिकी दूतावास भी प्रभावित हुआ है। ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि इज़राइल परमाणु हमला करता है, तो पाकिस्तान भी जवाबी परमाणु हमला करेगा, जिससे क्षेत्रीय युद्ध का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को जन्म दिया है।

























