हिंदुस्तान का बॉर्डर बाण, सुन लो Pakistan । Brahmos। PM Modi। Chitra Tripathi
Hindi News: ब्रह्मोस की इस कहानी को ग्लोबल विस्तार देते हुए आगे बढ़ते हैं । जिस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच तनातनी की शुरुआत हुई उस वक्त दुनिया में बहुत कुछ बदल रहा था । आप य़ूं कह सकते हैं कि दोस्त दुश्मन बन रहे थे.. तो दुश्मन दोस्त बन रहे थे । अमेरिका ने जिस तरह से चीन, तुर्किए और मिडिल ईस्ट के देशों से दोस्ती बढ़ाई है उससे वर्ल्ड ऑर्डर बदलता दिख रहा है । ऐसे में इस वक्त हिंदुस्तान के जो सबसे अच्छे और सच्चे ताकतवर दोस्त हैं उसके बारे में आपको जानना चाहिए । रूस, इजरायल और अफगानिस्तान । इन तीन देशों का जिक्र हम आज करने वाले हैं । रूस से हमारी पुरानी दोस्ती रही है । जिस ब्रह्मोस से हमने पाकिस्तान को धूल चटाई उसमें रूस हमारा पार्टनर है । जिस एस 400 से हमने पहले दिन दुश्मन के हमले को नाकाम किया वो रूस का ही हथियार है । इजरायल का जिक्र करना जरूरी आज इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान ने मेड इन तुर्किए जिस ड्रोन से हम पर हमले की कोशिश की.. जिसके जवाब में हमने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को इजरायली ड्रोन से बर्बाद किया । और पाकिस्तान पर की गई भारत की कार्रवाई का दुनिया के किसी देश ने खुलेआम समर्थन किया तो वो देश इजरायल है । इन दोनों दोस्तों के अलावा हम अब अफगानिस्तान की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ा चुके हैं । अफगानिस्तान में भले ही तालिबान का शासन है । लेकिन पाकिस्तान से निपटने के लिए हमने दुश्मन के दुश्मन को दोस्त बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है ।
























