पहले गुपचुप किया निकाह, फिर रची Delhi को दहलाने की साजिश । Delhi Car Blast Case
ल्ली ब्लास्ट केस में जांच के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.... आतंक की लेडी सर्जन को लेकर बड़ा खुलासा शाहीन और मुजम्मिल के रिश्तों को लेकर भी खुलासा हुआ आतंकी डॉक्टर शाहीन प्रेमिका नहीं, मुज्जमिल की बीवी है मुजम्मिल ने कानूनी दस्तावेज में शाहीन को अपनी बीवी बताया है मुजम्मिल के साथ 2 साल पहले गुपचुप निकाह कर चुकी थी डॉक्टर शाहीन एक कट्टर फैमिली तैयार करने की प्लानिंग कर रही थी दोनों का निकाह सितंबर 2023 में अल-फलाह के पास एक मस्जिद में हुआ था मेहर की रकम 5 से 6 हजार रुपये तय की गई थी शाहीन ने 2023 में मुजम्मिल को हथियार खरीदने के लिए 6.5 लाख रुपये दिए थे


























