फिर लगा पर्ची वाला दरबार, बाबा कर रहे 'चमत्कार' ! | Bageshwar Baba | Dhirendra Shastri | Bihar News
पटना: जिले के नौबतपुर के तरेत पाली में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पहुंचे हुए हैं. 13 मई से हनुमंत कथा (Hanumant Katha) आयोजित है. वहीं, सोमवार को उन्होंने दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने टेंट से कई लोगों को बुलाया. किसी के नाम से तो किसी के वेशभूषा से उन्होंने मंच पर बुलाया और लोगों से परेशानी पूछा. इससे पहले पर्चा में वो समस्या लिख लेते थे. लोगों को पर्चा में लिखे समस्या को पढ़ाते और फिर उसकी समाधान बताया. इस दौरान सफेट टीशर्ट वाले बालक को उन्होंने बुलाया. पूछा कि कहां से आए हो तो उसने कहा कि मधेपुरा से आया हूं. लड़के ने कहा कि इंटर में फेल हो गया. माइंड एक जगह नहीं रहता है. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब क्या चाहते हो हम पास करा दें? व्यापार में सफलता मिलेगी. गलत संगत में पड़ गए थे. मकान बनेगा. मन शांत भी होगा.
























