Jammu Kashmir News: Israel के खिलाफ घाटी में रोष...जमकर हो रहा विरोध | Hassan Nasrallah | ABP News
कश्मीर में नसरल्लाह...घर-घर हिजबुल्लाह... सवाल है...आतंकियों की मौत पर भारत में ऐसे नारे क्यों लगते हैं? भारत में रहने वाले कुछ लोग परेशान क्यों हो जाते हैं? आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों ने घाटी में एक नया नारा गढ़ दिया है...तुमने एक नसरल्लाह को मारा है, अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा...ये नारे छोटी बच्चियों से लगवाए जा रहे हैं...इस तरह का दुख सिर्फ हिजबुल्लाह के समर्थक नहीं जता रहे हैं... बल्कि कुछ सियासत करने वाले भी दुखी हैं...आखिर हिजबुल्लाह से इतनी हमदर्दी क्यों? इन्हीं सवालों के साथ बीजेपी हरियाणा चुनाव में हमलावर है... कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉनफ्रेंस से सवाल पूछ रही है.... बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और राहुल गांधी को टारगेट करते हुए पूछा कि...क्या आतंकी हमले में शहीद होने वाले हिंदू जवानों के लिए भी उनके मन में इतना दुख होता है?