एक्सप्लोरर
Girls Marriage Age 18 से 21 करना सही या गलत, Parliament ने क्यों बनाई New Marriage Policy? BJP|Uncut
भारत सरकार ने ये फैसला किया है कि लड़कों की तरह ही लड़कियों की शादी की उम्र भी 18 से 21 वर्ष कर देनी चाहिए. कई बाल और महिला विशेषज्ञों के साथ ही कई महिला सांसद सरकार के इस फैसले से खुश हैं तो कई शोधकर्ताओं ने इस पर आपत्ति भी जताई है. हमने बात की आस्था सिंह से जो SMART NGO में प्रोग्राम मैनेजर हैं और घरेलू हिंसा की शिकार हुई औरतों के साथ लम्बे समय से काम करती आ रही हैं. इसके अलावा Centre for Women’s Studies की निदेशक Mary E John इस कानून को लेकर ख़ासी नाराज़ हैं. FYI के इस वीडियो में तफ्सील से देखिए पूरा मुद्दा.
और देखें


























