एक्सप्लोरर
नूंह मामले में जलाई गई दुकानों के मालिक बोले- BJP के नेता हैं इसलिए जलाई गईं हमारी दुकानें
नूंह मामले में हिंसा प्रभावित इलाके के सेंटर से लेकर गुरुग्राम तक टारगेट करके आगजनी की गई है. एक तरफ जहां गुरुग्राम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की कबाड़ी और पंचर की दुकानें जला दी गईं. वहीं, दूसरी तरफ नूंह के बडकली चौक में बीजेपी नेताओं की दुकानों को टारगेट करके जलाया गया. दोनों ही जगहों पर पहुंची अनकट की टीमों ने मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा की. गुरुग्राम वाली स्टोरी अनकट के दर्शक अब तक देख चुके होंगे. इस स्टोरी में देखें कि कैसे बीजेपी नेताओं की दुकानें जलाकर उनकी ज़िंदगी तबाह-बर्बाद कर दी गई. पूरी स्टोरी के लिए देखें Uncut के Tarun Krishna का ये #DeshKaMood
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट


























